तरनतारन, पंजाब। तरनतारन के गोइंदवाल साहिब में 6 साल की बच्ची का शव रेत में दबा हुआ मिला है. बच्ची पिछले पांच दिनों से लापता थी. लापता होने वाले दिन वो गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने के लिए गई थी. बच्ची 30 नवंबर की शाम को गुरुद्वारा बाउली साहिब में माथा टेकने के लिए गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. बच्ची के वापस नहीं लौटने पर परिवारवाले परेशान हो गए और उन्होंने हर संभव जगह पर उसकी तलाश की. इसके बावजूद उसके नहीं मिलने पर परिवार ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने भी उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. रविवार शाम 5 बजे गुरुद्वारा साहिब के पीछे पार्किंग में पड़े रेत के ढेर से शव मिला.

आप भी रहें सावधान: Sex Racket का पर्दाफाश, Honeytrap में फंसकर लोग कर लेते थे अपनी जिंदगी बर्बाद, युवतियां फिजिकल रिलेशन बना करती थीं ब्लैकमेल

 

बच्ची का शव मिलने के बाद से मां संदीप कौर की हालत खराब है. उसका रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उसी रात पुलिस गुरुद्वारा साहिब या आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालती, तो शायद आज बच्ची जीवित होती. मां बच्ची की गुमशुदगी के पोस्टर दीवारों पर लगा रही थी, तभी पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब में बुला लिया. जब वह गुरुद्वारा साहिब की पार्किंग में पहुंची, तो वहां बच्ची का शव रखा हुआ था. शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया. वहीं पुलिस गुरुद्वारा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

 

दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए

थाना गोइंदवाल साहिब के एसएचओ केवल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुरुघर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है. पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ चल रही है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने ये भी कहा है कि मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी. हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि शव को देखकर लग रहा है कि बच्ची को रेत में दबाकर मारा गया है. बच्ची के गले पर किसी भी तरह का निशान नहीं है. इतना ही नहीं उसके कपड़े भी साफ है, जिससे उसके साथ कुछ भी गलत होने की आशंका नहीं दिख रही. उसका चेहरा सूजा हुआ है. बच्ची की मां दिहाड़ी मजदूर है.