शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के माना इलाके में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। युवक की लाश माना बस्ती में खड़े माल वाहक वाहन में थी। गाड़ी में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
माना थाना सीएसपी लालचंद मोहले के मुताबिक माना बस्ती इलाके में माल वाहक वाहन में युवक का शव मिला है। पुलिस टीम को सूचना मिलते ही मौके पर जाकर जांच की गई है। शव की शिनाख्त जगमोहन वर्मा उम्र (32 वर्ष) अभनपुर निवासी के रूप में की गई है। मृतक जगमोहन वर्मा गाड़ी को खुद चलाकर अभनपुर जा रहा था। प्रथम दृष्टया शव में किसी प्रकार के चोट के निशान नही दिख रहे हैं। एफएसएल की टीम को सूचना दे दी गई है। टीम के पहुँचने के बाद पूरी जांच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।