भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट हादसे में मरने वाले कर्मचारियों की शिनाख्त नहीं होने की वजह से मृतकों का डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद ही शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद डीएनए परीक्षण के लिए भेज दिया है. शवों का परीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट करीब 2 से 3 दिन बाद आएगा. जिसके बाद ही मृतकों का शव परिजनों को दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद शव इस कदर जल गए थे कि उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रहा था. जिसकी वजह से डीएनए टेस्ट का निर्णय लिया गया. बीएसपी के सीईओ एम रवि ने मीडिया से बातचीत में शवों की शिनाख़्त होने का दावा कर रहे थे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि 7 की पहचान हो गई है दो कि नहीं हो पाई है, लेकिन कर ली जाएगी. इस वजह से शवों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है.
बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन में हुए हादसे में 9 लोगों की मौत होने हो गई थी. वहीं हादसे में घायल 8 कर्मचारियों का सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज जारी है. मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. प्लांट के कोक ओवन की बैटरी नंबर 11 की घटना है. गैस पाइप लाइन में अचानक जोर से धमाका हुआ. उस धमाके की चपेट में वहां काम कर रहे कर्मचारी आ गए. इस धमाके की चपेट में आए कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं. जिन कर्मचारियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है वे सभी 50 प्रतिशत से ज्यादा जल चुके हैं.
इस घटना को लेकर पक्ष-विपक्ष को नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. सभी इस हादसे से दुखी है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रगट की है. साथ ही भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन भी पीड़ित परिवारों का हर संभव मदद कर रही है.