हजारीबाग. हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव में एक दलित युवक को कुछ लोग घर से खींचकर अपने साथ ले गये और उसकी हत्या कर लाश को बिजली के खंभे पर लटका दिया. मंगलवार की सुबह जब लोगों ने युवक की लाश लटकी देखी तो गांव में सनसनी फैल गई. केरेडारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा. मारे गये युवक का नाम सीटन भुइयां बताया गया है.
उसकी लाश उसी की कमीज से बांधकर खंभे से लटकाई गई थी. उसकी पत्नी पारो देवी ने गांव के ही शंकर साव समेत चार पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उसने अपनी शिकायत में कहा है कि 10 अक्टूबर की आधी रात कुछ लोग घर पहुंचे और उसके पति को जबरन उठा कर ले गए. सीटन भुइयां की उम्र 35 वर्ष थी.
दलित तबके का यह युवक मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था. घर में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं. उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे. केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई ने कहा है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- बदमाशों के हौसले बुलंद: देर रात युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- Kartik Aaryan को 10 साल बाद मिली इंजीनियरिंग की डिग्री, कॉलेज में हुआ जोरदार Welcome …
- CG News : चलते ट्रक में लगी आग, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान, देखें Video
- 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने का आया CCTV फुटेज, प्रशासन ने प्रिंसिपल रूम किया सील, लीगल अथॉरिटी ने दिए जांच के आदेश
- दिल्ली में राष्ट्रीय युवा दिवस में MP को मिली सराहना: सतना की डॉ स्वप्ना वर्मा से प्रधानमंत्री मोदी ने किया संवाद