Bihar News: जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरडीह गांव के खलिहान में एक बुजुर्ग व्यक्ति की सिर काटकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार रात्रि की बताई जा रही है. हत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ग्रामीण ने देखा सिर कटा शव

मृतक व्यक्ति की पहचान 65 वर्षीय डीलर शिवनंदन महतो के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने खलिहान में ही सोया करते थे. रात में भी वे धान की झड़ाई के बाद खलिहान में सोने चले गए थे. सुबह किसी ग्रामीण ने उनका सिर कटा शव देखकर परिजनों को इसकी जानकारी दी.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घरवालों ने बताया कि शिवनंदन महतो की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर इतनी बेरहमी से हत्या करने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव पर कसा तंज, बोले- ‘पहले लालू यादव ने जो गलती किया है, उसको लेकर माफी मांगे’