राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोपाल के एक निजी अस्पताल में 12 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया. मरीजों के परिजन ने आक्सीजन लेबल कम से मौत होने का आरोप अस्पताल प्रबंधन पर लगाया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन की कमी होने से इनकार किया है.

मामला भोपाल स्थित पीपुल्स अस्पताल का
मामला भोपाल स्थित पीपुल्स अस्पताल का बताया जा रहा है. जहां कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों की मौतें हो गई है. सभी मरीज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती एवं वेंटिलेटर पर थे. बताया जाता है कि अचानक ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया और सभी मरीजों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया.

ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत 

बता दें कि प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी है. राज्य सरकार द्वारा लगातार ऑक्सीजन और इंजेक्शन की आपूर्ति जा रही है ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. वहीं शासन-प्रशासन सहित अस्पताल प्रबंधन अॅाक्सीजन की कमी को सिरे से खारिज कर रहे हैं. प्रदेश के बड़े अस्पतालों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना मरीजों की उपचार के दौरान मौत की खबरें आ रही है.