Bihar News: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर अंतर्गत मदुरा पंचायत रक्सी गांव में एक 20 वर्षीय नवविवाहिता का घर से संदिग्ध स्थिति में शव बरामद हुआ, जिसे स्थानीय पंचों ने मामले को रफा दफा कर दिया. दरअसल, कुछ माह पूर्व ही बरारी प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के डु़मरिया गांव निवासी तस्बिया नाज की शादी कोढ़ा प्रखंड के मदुरा पंचायत के रक्सी गांव के रब्बानी से हुई थी. वही मृतका का शव मंगलवार को उसके ससुराल से संदिग्ध अवस्था में मिला.

9 लाख में हो गया सौदा

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्वजन ने पंचायती में 9 लाख की राशि लेकर मामले को रफा दफा दर दिया. मृतक की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद गांव में पंचायत हुई. पंचों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच यह फैसला हुआ कि मृतक के स्वजन को 9 लाख रुपये दिए जाए. वहीं, ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि पैसा देकर इंसाफ खरीदा गया तो गलत है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायती के बाद मृतक पक्ष के द्वारा दहेज में दिया गया सारा सामान ट्रक पर लोड करके अपने घर बरारी ले गए. वही ग्रामीणों ने पंचायत में हुए फैसले पर रोष जताया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: रील्स बनाना नहीं छोड़ा तो पति ने घोंट दिया पत्नी का गला, जानें पूरा मामला