अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। जिले के तिलौथू थाना के चौकीदार के पुत्र की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया है कि मृतक के छोटे भाई तथा मृतक की पत्नी ने ही मिलकर अभिनंदन पासवान की हत्या करा दी। बता दें कि 5 मई को तिलौथू के चोरकप में एक चौकीदार अवधेश पासवान की पुत्र की गोली मार का हत्या कर दी गई थी।

मामले का खुलासा

रोहतास एसपी ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई अभिमन्यु पासवान, मृतक की पत्नी रविता देवी ने ही हत्या करवाई। इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि पकड़ा गया छोटा भाई अभिमन्यु पासवान ने अपनी तिलक समारोह के एक दिन पूर्व रात्रि में ही अपने भाई की हत्या करा दी।

मृतक की दो पत्नी थी

हत्या के कारण का खुलासा करते हुए रोहतास के एसपी ने बताया कि मृतक अभिनंदन पासवान की दो पत्नी थी और उसकी दोनों पत्नियों से उसके छोटे भाई का अवैध संबंध था। ऐसे में मृतक की पहली पत्नी रविता देवी तथा उसका छोटा भाई अभिमन्यु पासवान ने ही मिलकर हत्या की साजिश रची तथा गांव के ही एक अपराधी निखिल कुमार को हत्या की सुपारी दी। उसने काराकाट के शूटर विकास साह तथा अंकित साह को भी अपने साथ लिया और अभिनंदन की हत्या कराई।

पति से जानबूझकर झगड़ा

एसपी ने बताया की पत्नी ने पति से जानबूझकर झगड़ा किया और उसे घर के बाहर दरवाजे पर सोने के लिए भेज दिया। काफी देर तक वह अपने पति से फोन पर भी बात गुमराह करती रही। ताकि उसका पति बातों में उलझा रहे और इसी बीच पहले से सेट किए गए शूटर के माध्यम से दरवाजे पर सो रहे अभिनंदन पासवान की गोली मार का हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई अभिमन्यु पासवान, उसकी पत्नी रविता देवी तथा तीन शूटर को गिरफ्तार किया है तथा साथ ही हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा, एक ऑल्टो कार तथा बाइक भी बरामद किया गया है।