भोपाल। भोपाल में मुस्लिम समाज ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शादियों में पटाखे-आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े और डीजे बजाने पर पाबंदी लगा दी है। यह फैसला मसाजिद कमेटी की बैठक में लिया गया है। बैठक में यह भी तय किया गया है कि जिन घरों में धूमधाम से शादियां होंगी वहां काजी निकाह नहीं पढ़ाएंगे। यही नहीं बैठक में मुस्लिम परिवारों से अपील की गई है कि अगर इस तरीके से कही शादी होती है तो वे उसमें शामिल ना हों।
शहर काजी ने बताया कि मसाजिद कमेटी ने शादियों में सभी तरह की फिजूल खर्चियों पर पाबंदी लगा दी है। जिसमें शादियों में पटाखे फोड़ना. आतिशबाजी करना, ढोल-नगाड़े और डीजे बजाने पर पाबंदी होगी। अगर कोई इस तरह से शादी करता है तो ऐसी शादियों में ना तो काजी शामिल होंगे और ना ही निकाह पढ़ेंगे।
इसके साथ ही मसाजिद कमेटी ने ये फैसला भी लिया है कि ताजुल मसाजिद सहित शहर की सभी बड़ी मस्जिदों में एक दिन में 3 से ज्यादा निकाह की अनुमति नहीं होगी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर काज़ी और अन्य काज़ियों से कहा गया है कि मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भीड़ दिखाई देने पर वे निकाह न पढ़ाए। निकाह के कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर एक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वहीं निकाह में शामिल होने वालों को वज़ू भी घर से करके आना होगा मस्जिद में वज़ू की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी।