कुंदन कुमार/पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना का निर्णय लिया गया है. देश भर में जातीय जनगणना कराया जाएगा. इसको लेकर जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने देशभर में जातीय जनगणना करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. यह स्वागत योग है.

‘इसका सकारात्मक असर पड़ेगा’

आगे उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार कई बार इसकी मांग कर चुके हैं. चाहे विधानसभा में हो और चाहे केंद्र सरकार के साथ बात करने की हो. कई बार नीतीश कुमार चर्चा कर चुके थे, नहीं हो पाने की स्थिति में बिहार सरकार ने अपने खर्चे पर जातीय गणना कराया था. अब केंद्र की सरकार ने करने का फैसला लिया है. देर आए, दुरुस्त आए. इसका सकारात्मक असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ अश्लील हरकत और गंदी बातें करने का मामला आया सामने