राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में पहुंच गया है। कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। ऐसी स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने घोषणा की है कि नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में होगी। यानी स्कूल अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कक्षाएं चला सकेंगे। यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-II लागू किए जाने के बाद लिया गया है। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को तुरंत यह जानकारी अभिभावकों तक पहुंचानी होगी। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ने के बाद तुरंत सुरक्षा कदम लागू किए जा रहे हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने निर्देश दिया है कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-II को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। यह फैसला प्रदूषण स्तर में और बढ़ोतरी रोकने और खासकर बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

स्कूलों के लिए निर्देश

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के चलते सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलाने के निर्देश दिए गए हैं। हाइब्रिड मोड का अर्थ हैजहाँ संभव हो वहाँ ऑनलाइन कक्षाएं, और आवश्यक होने पर फिजिकल कक्षाएं आयोजित की जाएं। यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू होगी और अगले आदेश तक जारी रहेगी। सभी विद्यालय प्रधानाचार्यों को यह जानकारी तुरंत अभिभावकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। अभिभावक अपने-अपने विद्यालय से संपर्क कर ऑनलाइन कक्षा की समय-सारणी और प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दिल्ली-NCR में सांस लेना मुश्किल

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने खतरनाक स्तर छू लिया है। आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 425 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इसका मतलब है कि हवा अब सांस लेने लायक नहीं रह गई है, और यह स्थिति खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और सांस या हृदय रोग से जूझ रहे लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है। वायु प्रदूषण में तेजी से बढ़ोतरी के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण तत्काल लागू कर दिया है। कल (10 नवंबर) को AQI 362 के आसपास था, लेकिन हवा की रफ्तार कम होने और तापमान गिरने से प्रदूषण रातों-रात बढ़ गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हवा की रफ्तार में सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले 24 से 48 घंटों में AQI 500 के पार जा सकता है, जो स्वास्थ्य आपात स्थिति (Health Emergency) की स्थिति है। ऐसे में वायु में मौजूद PM2.5 और PM10 सूक्ष्म कण सीधे फेफड़ों में पहुंचकर अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, एलर्जी और हार्ट से जुड़ी समस्याएं बढ़ा सकते हैं।

डॉक्टरों की सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की है

बाहर निकलते समय N-95 या सर्जिकल मास्क पहनें

बच्चे और बुजुर्ग यथासंभव घर के अंदर रहें

सुबह और शाम के समय बाहर टहलना फिलहाल टालें

पानी ज्यादा पिएं और भाप / नेबुलाइजेशन करने की सलाह

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक