इमरान खान, खंडवा। खंडवा में नाबालिग का प्रसव और नवजात की खरीद-फरोख्त का पुलिस ने खुलासा किया है. निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने ही नवजात को करीब ढाई लाख रुपए में सौदा कर बेचने की तैयारी में थे. मामले में पुलिस ने शहर के पड़ावा क्षेत्र के कथित डॉ. सौरभ सोनी, शहर की प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेणु सोनी सहित पांच आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया है. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चे की देखरेख कर रही महिला ने पुलिस से शिकायत की.

इसे भी पढ़ें : ‘नाथ’ का अभी नहीं भरा सरकार गिरने का जख्म, शिव ‘राज’ की गिनाई नाकामियां, कहा- 15 माह की सरकार ने MP की पहचान बदलने का काम किया

दरअसल, 16 वर्षीय किशोरी ने 6-7 दिन पहले प्रसव के दौरान बच्चे को जन्म दिया था. परिवार वाले किशोरी को घर ले गए, लेकिन बच्चे को निजी नर्सिंग होम में ही छोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी ने बच्चा कंचन बाई नाम की महिला को दे दिया. 500 रुपए देकर दूध पिलाने और 5 दिन रखने के लिए कहा. लेकिन शुक्रवार को जब बच्चा वापस मांगा तो कंचन बाई ने देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मामले की एसपी से शिकायत कर दी. एसपी ने तुरंत मामले की जांच के लिए सीएसपी को आदेश दिए. जहां देर रात पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामले में कोतवाली पुलिस ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, कनेक्शन कटने के बाद भी मीटर से आ रहा बिल

पुलिस के मुताबिक मेडिकल चौराहा स्थित सोनी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. रेणु सोनी और पड़ावा स्थित स्वाति फार्मा के डॉ. सौरभ सोनी द्वारा नाबालिगों का अवैध रूप से प्रसव कराया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि अवैध गर्भपात और अवैध प्रसव का यह खेल लंबे समय से जारी है. अवैध प्रसव से पैदा हुए नवजात बच्चों को बेच दिया जाता है. इस मामले में नवजात का ढाई लाख रुपए में सौदा भी कर लिया गया था, लेकिन महिला को देखभाल के लिए नवजात दिया गया उसने पूरी कहानी पुलिस को बता दी.

इसे भी पढ़ें : मीटिंग में स्कूल न खोलने पर भड़का शिक्षक, कहा- CM को खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए, फिर हुई ये कार्रवाई…

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों क्लिनिक से रजिस्टर और मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं. डॉक्टर ने अब तक कितनी महिलाओं व युवतियों के गर्भपात किए हैं, कितनी महिलाओं का अवैध रूप से प्रसव कराया है, अब तक कितनों लोगों को नवजात शिशु बेचे हैं, मामले में शहर के और कितने डॉक्टर, नर्स और दलाल जुड़े हैं, इन सबकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि डॉ. सौरभ सोनी खुद के क्लिनिक पर चेकअप के बाद शहर के नामी अस्पतालों में गर्भपात के लिए ऑपरेशन थियेटर का इस्तेमाल करता था. कथित डॉक्टर के साथ कई बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों को भी शामिल होने की आशंका पुलिस जता रही है. जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : जल संसाधन विभाग में हुए थोक तबादले, 23 इंजीनियर्स के ट्रांसफर का आदेश जारी

इन आरोपियों पर दर्ज हुआ मामला

1. डॉ. सौरभ सोनी के पास ही नाबालिग और अविवाहित लड़कियों के केस आते थे.

2. डॉ. रेणु सोनी ने ही अपने निजी नर्सिंग होम पर नाबालिक का अवैध रूप से प्रसव कराया.

3. मोहसिन खान डॉक्टर रेणु सोनी के अस्पताल का कर्मचारी है बच्चों को बेचने ग्राहक तलाशता था।

4. कमलेश पटेल- डॉ. सौरभ सोनी के क्लिनिक पर काम करता था. इसकी भूमिका ग्राहक तलाशने की थी.

5. नर्स संजना पटेल जो स्वास्थ्य विभाग में नर्स है. निजी अस्पताल के डॉक्टर के साथ मिलकर इस गोरखधंधे में शामिल है.

इसे भी पढ़ें : MP में उपचुनाव को लेकर BJP की आज बड़ी बैठक, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव होंगे शामिल