कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए बिहार परिवहन विभाग की तरफ से एक भी बस की सुविधा नहीं की गई है, जिससे पटना से महाकुंभ मेला में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वैसे पटना से प्रयागराज के लिए 15 कुंभ स्पेशल ट्रेनें तो जरूर चलाई गई है, लेकिन सभी ट्रेनों के सीट फुल है और यही कारण है कि लोगों को अपने निजी वाहन से ही प्रयागराज महाकुंभ मेला जाना पड़ रहा है.

बसों को नहीं मिला परमिट

फिलहाल पटना दिल्ली के लिए परिवहन निगम द्वारा 2 बस की शुरुआत की गई थी, लेकिन उसका भी परमिट रद्द होने के कारण वह बस प्रयागराज होकर दिल्ली नहीं जा पा रहा है. परिवहन विभाग का कहना है कि, जल्द ही उन दोनों बसों का परमिट जारी किया जाएगा. उसके बाद महाकुंभ के लिए परिवहन विभाग के तरफ से दो बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनें फुल

फिलहाल पटना से प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनें फुल है और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि परिवहन निगम ने बस के परमिट को लेकर जो दावा किया है वह समय से हो पता है या नहीं. फिलहाल श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में जाने का एक ही ऑप्शन ट्रेन है या निजी गाड़ी.

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Jobs: चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, 80 हजार शिक्षकों की होगी बहाली