‘हेरा फेरी’ बॉलीवुड की बेहद लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी है. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2000 में आया था और 2006 में मेकर्स ‘फिर हेरा फेरी’ नाम से दूसरा पार्ट लेकर आए. तभी से फैंस तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से चर्चा है कि मेकर्स ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) की प्लानिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर हाल ही में डायरेक्टर शांडिल्य ने बात की है.
उनका कहना है कि उनसे तीसरे भाग का निर्देशन करने के लिए संपर्क किया गया है, लेकिन उन्होंने फिलहाल फिल्म का निर्माण करने से इनकार कर दिया है. मीडिया से बात करते हुए राज ने कहा, ”मेकर्स ने मुझे ‘हैरी पॉटर 3’ के लिए बुलाया, लेकिन मुझे कहानी समझ नहीं आई, मैंने सोचा कि अगर ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) के लिए इतने साल इंतजार करना पड़ेगा तो कुछ और साल तो करना ही पड़ेगा. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …
अक्षय, सुनील और परेश रावल ने फोन किया
राज ने आगे कहा, “इसके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) ने भी मुझे फोन किया और फिल्म का निर्देशन करने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा- ये ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) है. जब तक हमें कोई बढ़िया कॉन्सेप्ट और स्क्रिप्ट नहीं मिल जाती, मैं इस फिल्म को हाथ नहीं लगाऊंगा. यानी राज ने फिलहाल निर्देशन करने से इनकार करते हुए निर्माताओं के सामने शर्त रखी है कि कोई अच्छा विचार आने के बाद ही फिल्म बनाएंगे. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
इन दिनों राज शांडिल्य अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ नाम से एक फिल्म बनाई है, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हाल ही में अफवाहें उड़ी थीं कि यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘सेक्स टेप’ से कॉपी की गई है. इन आरोपों पर राज ने भी जवाब दिया है और कहा है कि उनकी फिल्म कॉपी नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक