मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ के बड़ागांव नगर परिषद में सीएमओ ज्योति सुनेरे को हटाने की मांग को लेकर अध्यक्ष सहित समस्त पार्षदों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएमओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें आवास निर्माण कार्यों और खरीदी में अनियमितता का मामला सामने आया है।

8 करोड़ की चरस से जुड़ा मामला: सरकारी अधिकारी बन आरोपी करते थे अवैध नशे का कारोबार, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

दरअसल, बड़ागांव सीएमओ ज्योति सुनेरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव देने तक पार्षद तैयार हैं। बीते दिनों उनके द्वारा रात्रि में धरना भी दिया था। वहीं आज अध्यक्ष सहित समस्त पार्षदों ने टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा से शिकायत की।

11 साल बाद जिंदा हो गईं ‘सक्को बाई’, सरपंच समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें वजह?

उनके द्वारा आवास निर्माण कार्यों मे खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। साथ ही विशेष सत्र बुलाने की बात कही है। मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि, मामले की जानकारी सम्बंधित विभाग को भेज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m