उत्तरकाशी. आने वाले दिनों में यमुनोत्री धाम की यात्रा न केवल सुरक्षित होगी, बल्कि सुगम भी हो जाएगी. यमुनोत्री धाम से 50 किलोमीटर दूर एक डबल लेन सुरंग का निर्माण किया जा रहा है. आलवेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत तैयार की जा रही सुरंग की लंबाई 4.5 किमी है. इसमें से 3.1 किमी तक निर्माण पूरा कर लिया गया है. इस सुरंग के तैयार होने के बाद ऋषिकेश से यमुनोत्री की दूरी 26 किलोमीटर घट जाएगी. अभी यह दूरी 256 किलोमीटर है. सुरंग निर्माण पर 853 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

यमुनोत्री धाम जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 853 करोड़ खर्च कर मोदी सरकार करेगी ऐसा काम


यमुनोत्री धाम के पास सिलक्यारा और जंगल चट्टी के बीच बनने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग के निर्माण का जिम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआइडीसीएल) के पास है.

 ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की सुरंग.

NHIDCL के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि अभी ऋषिकेश से यमुनोत्री धाम की यात्रा में आठ घंटे लगते हैं, लेकिन इस सुरंग के बन जाने से यात्रा अवधि 45 मिनट कम हो जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले सुरंग निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य सितंबर 2023 था, लेकिन अब कुछ समय अतिरिक्त लग सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मार्च 2024 तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा. बताया कि जनवरी 2019 से इस डबल लेन सुरंग पर कार्य शुरू किया गया था.

क्षेत्र की दो लाख आबादी को भी मिलेगा लाभ

यमुनोत्री धाम पहुंचने के लिए वाहनों को राडी टाप नामक पहाड़ी से गुजरना पड़ता है. यह पहाड़ी यमुनोत्री से 70 किलोमीटर दूर है. समुद्र तल से सात हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित यह पहाड़ी शीतकाल में बर्फ से ढकी रहती है. भारी बर्फबारी से यातायात भी बाधित रहता है. सुरंग के तैयार होने पर वाहनों को इस पहाड़ी से नहीं गुजरना पड़ेगा. इससे क्षेत्र की दो लाख की आबादी भी लाभान्वित होगी.

आगजनी पर सुरंग के अंदर होगी पानी की बौछार

NHIDCL के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल बताते हैं कि टनल में आने और जाने के लिए अलग-अलग लेन होंगी. एकीकृत नियंत्रण प्रणाली के तहत सुरंग के अंदर की गतिविधि के स्वचालन में सहायता मिलेगी. इसमें सांख्यिकीय डेटा का रखरखाव, संग्रह और विश्लेषण, आपातकालीन सेंसर, वायु गुणवत्ता और वेंटिलेशन सिस्टम सुनिश्चित करना शामिल है. सुरंग के बाहर नियंत्रण कक्ष होगा. आगजनी की स्थिति में सुरंग के भीतर स्वत: पानी की बौछार होने लगेगी और पंखे बंद हो जाएंगे. इसकी सूचना वाहन चालकों को भी एफएम के जरिये दी जाएगी. टनल के अंदर सुरक्षित ड्राइङ्क्षवग के लिए स्वचालित प्रकाश नियंत्रण प्रणाली भी होगी.

चारधाम यात्रा मार्ग पर पहाड़ का सीना चीरकर तीन एडिट सुरंग तैयार, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट जल्द पूरी होने की उम्मीद 

न्यू आस्ट्रियन टनलिंग मेथड से तैयार हो रही सुरंग

कर्नल दीपक पाटिल के अनुसार न्यू आस्ट्रियन टनलिंग लग मेथड वर्तमान में टनल बनाने की विश्व प्रचलित पद्धति है. इसमें चट्टान तोड़ने के लिए ड्रिलिंग और ब्लाटिंग दोनों की जाती है. खोदाई के दौरान चट्टानों का अध्ययन और निगरानी कंप्यूटराइज्ड मशीनों से होती है. इससे इंजीनियरों को सुरंग के अंदर आने वाली अगली कोमल व कठोर चट्टान की स्थिति मालूम पड़ जाती है. इस टनल का व्यास 15.095 मीटर है.

ये भी देखे – Solar Eclipse 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को… जाने इसके बारे में सब कुछ