सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। सरकार के सख्त निर्देश के बाद जिला प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से बचाने का काम शुरू किया है। जिसके तहत सरकारी जमीन को खाली करवा कर उस खाली जगह पर लाल झंडे गाड़ दिए जा रहे है। राजधानी के माना में ऐसे ही कई एकड़ जमीन को खाली करवाया गया है। माना कैम्प स्थित गोबर खरीदी केन्द्र के समीप कई लोगों ने कच्चे घर खड़े कर दिए थे उस स्थान पर पक्के मकान भी बनाए जा रहे थे जिसे जिला प्रशासन के द्वारा खाली कराया गया।

इसी तरह टेमरी गांव में भी अवैध कब्जे को जिला प्रशासन द्वारा मुक्त कराया गया। इसी के साथ एयरपोर्ट रोड से लगे हुए करीब तीन एकड़ सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं ने मुरूम डालकर एक रोड भी तैयार कर ली थी जिसे भी जिला प्रशासन के द्वारा खाली कराया गया।

इस अभियान को लेकर जिला प्रशासन का ये दावा है कि बीते 15 दिनों में करीब 400 एकड़ की जमीन खाली कराई गई है। इस अभियान को लेकर अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई ने बताया कि इस अभियान के चलते तक अभी कुछ कहना मुश्किल होगा। अभियान के खत्म होने के बाद प्रेस रिलिज जारी कर दी जाएगी लगातार 15 दिनों से ये अभियान जारी है।

बता दें कि सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए रायपुर कलेक्टर ने अभियान चलाने के निर्देश दिए है पटवारियों के माध्यम से टीम बनाकर शासकिय भूमि को चिन्हांकित कर उसमें लाल झंडा लगाने के निर्देश दिए है साथ ही सीमांकन के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए है।