हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) राजेंद्र शुक्ल ने जिला अस्पताल की नई भवन का निरीक्षण किया। अस्पताल के दौरे के दौरान कोई खामियां नजर नहीं आई। जहां पर बैठकर डिप्टी सीएम अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे वहीं पर पानी का रिसाव हो रहा था। अधिकारियों ने दो मंत्रियों को अंधेरे में रखकर एक ही जगह पर निरीक्षण करवा दिया। 15 महीने की कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तुलसी सिलावट ने जिला अस्पताल को तोड़कर नया बनाने के लिए प्रपोज रखा था। हरी झंडी मिलने के बाद 14 जनवरी 2021 से काम जारी है।

सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी

lalluram.com ने जब डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से खामियों के संबंध में सवाल किया तो कहा अभी तो काम चल रहा है जब बिल्डिंग तैयार हो जाएगी उसके बाद देखा जाएगा। ठेकेदार की सिक्योरिटी मनी सरकार के पास जमा होती है अगर कोई खामियां सामने आती है तो उसकी सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी। बड़ा सवाल यहां पर खड़ा होता है कि बिल्डिंग तैयार होने के पहले ही खामियां दिख रही है। बिल्डिंग के अंदर कई जगहों पर अभी से सीलन आना शुरू हो गई है। बिल्डिंग बनने के बाद मरीजों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

गुणवत्ता पर अभी से सवाल

सीलन से होने वाली बीमारियों से मरीज और बीमार होगा। इसके साथ ही ओटी और आईसीयू में अगर सीलन आ जाती है तो इंफेक्शन फैलने का भी खतरा हो सकता है। हालांकि 84 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार होने वाली इस बिल्डिंग में अभी से ही अनियमिताएं होती हुई नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक बिल्डिंग में घटिया माल और घटिया सीमेंट का उपयोग किया गया है जिसके कारण सीलन की समस्या सामने आ रही है। अब देखना होगा कि मंत्री के कानों तक lalluram.com ने आम जनता की बात पहुंचा दी है। मंत्री जी इसमें बड़े भ्रष्टाचार होने से रोक सकते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m