नई दिल्ली। जीटीबी अस्पताल के सीनियर डॉक्टर पर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी पीड़िता को अस्पताल परिसर में ही बने हॉस्टल में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया. पीड़िता की तबियत बिगड़ने पर वो उसे जीटीबी अस्पताल ले जाने के उसे आरएमएल अस्पताल ले गया. वहां डॉक्टरों ने पीड़िता से पूछताछ की, तो आरोपी डरकर वहां से फरार हो गया. बाद में पीड़िता के परिवार को घटना की जानकारी दी गई. परिजनों ने आरएमएल अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. बाद में पीड़िता की शिकायत पर जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर 35 वर्षीय आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.

बीजेपी नेत्री का मर्डर: मां को नहीं पसंद था बेटी का लिव इन रिलेशनशिप में रहना, बेटी ने दोस्त के साथ मिलकर किया मां का कत्ल

 

पीड़ित युवती के परिजनों ने किया हंगामा

पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉक्टर जीटीबी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में पदस्थ है. आरोपी अस्पताल परिसर में मौजूद हॉस्टल के कमरे में रहता है. पिछले दिनों उसकी पहचान एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए गाजियाबाद की रहने वाली 30 वर्षीय युवती से हुई थी. आरोपी का प्रोफाइल देखकर पीड़िता उससे बातचीत करने लगी. इस दौरान शनिवार को आरोपी ने पीड़िता से मिलने की बात की. पीड़िता जीटीबी अस्पताल पहुंच गई. वहां से आरोपी उसे अपने साथ हॉस्टल के कमरे में ले गया. वहां आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की तबीयत बिगड़ी, तो आरोपी उसे फौरन आरएमएल अस्पताल ले गया. वहां डॉक्टरों ने मामला संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ की, तो आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. रविवार को पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.