Bihar News: बिहार से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक ने अपना धर्म छिपाकर और नाम बदलकर एक हिन्दू लड़की को न सिर्फ अपने प्रेम जला में फंसाया, बल्कि उसे बीफ भी खिलाया. अब जब यह मामला थाना तक पहुंचा, तब वह मारपीट करने की भी बात कह रही है. मामला पटना महिला थाना में दर्ज किया गया है.

रिलेशन में रहने लगे दोनों 

घटना के संबंध में महिला थानाध्यक्ष राजरंजनी ने बताया कि आरोपी सेराज अहमद गोपालगंज का रहने वाला है. वह एनएमसीएच में पीजी का छात्र है. लगभग 3 साल एनएमसीएच में इलाज कराने के दौरान सेराज से उसकी मुलाकात हुई थी. मुलाकात के समय उसने अपना नाम सोनू बताया था, फिर दोनों में बातचीत होने लगी और फिर दोनों रिलेशन में रहने लगे. 

लड़की के साथ करने लगा मारपीट 

इस बीच आरोपी दराज ने शादी का वायदा कर के उसके साथ कई बार संबंध भी बनाए. समय बिताता गया और फिर लड़की उससे शादी करने की बात कहने लगी. शादी के बात पर आरोपी सेराज भड़क गया और फिर उसने लड़की के साथ मारपीट करने लगा. पीड़िता का आरोप है कि शादी की बात पर आरोपी सेराज चिढ़ने लगा था. वह जब-जब शादी की बात करती, तो सेराज किसी न किसी तरह बात को टाल देता था. 

दूसरी लड़की से कर लिया निकाह 

पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने उसे बरगलाकर बीफ भी खिलाया है. काफी दवाब देने पर आरोपी ने खुलकर उसे इस्लाम कबूल करने की बात कहने लगा, तब पीड़िता को पता चला कि वह मुसलमान है. अब जब लड़की ने निकाह करने से इंकार किया, तब आरोपी ने इस साल ईद में दूसरी लड़की से निकाह कर लिया. 

ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, 24 एजेंडों पर लगी मुहर, जानिए किसको मिलेगा क्या?