उमेश यादव, सागर। जानवर भी अपने साथ हुई घटना का बदला लेते हैं इस बात को प्रमाणित करती एक घटना मध्य प्रदेश के सागर से सामने आई है। एक कार से कालोनी का ही एक कुत्ता टकरा गया था। घटना दिन के वक्त हुई थी, लेकिन कुत्ते ने करीब 12 घंटे बाद उसको टक्कर मारने वाली कार से बदला लिया।
दरअसल, वह दिन भर इंतजार करता रहा और रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर खड़ी गाड़ी को चारों ओर से पंजे से खरौंच दिया। कुत्ते की यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे देखकर कार मालिक का पूरा परिवार हैरान है। हालांकि बदला लेने वाले कुत्ते ने कार चालक या उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
शहर के तिरुपतिपुरम में रहने वाले प्रहलाद सिंह घोषी ने बताया कि, 17 जनवरी की दोपहर करीब 2:00 बजे परिवार को लेकर एक शादी समारोह में जाने घर से निकला था। घर से करीब 500 मीटर दूर कॉलोनी के एक मोड़ पर वहां बैठे काले रंग के कुत्ते को कार की टक्कर लग गई। इसके बाद वह बहुत दूर तक भौंकते हुए कार के पीछे दौड़ता रहा। प्रहलाद ने बताया कि वह रात करीब एक बजे शादी से लौटकर वापस घर पहुंचे और कार को सड़क किनारे खड़ा करके सो गए। सुबह उठकर देखा तो कार में चोरों ओर से खरौंच लगी थी। तो सोचा कि कोई बच्चे पत्थर से रगड़ गए हैं, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक कुत्ता कार को पंजों से खरौंचते नजर आया।
बाबू का डिमोशन: कलेक्टर ने क्लर्क को बना दिया चपरासी, अनोखी सजा की अब हो रही चर्चा
पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर अचानक से याद आया कि दोपहर में इसी कुत्ते को कार से टक्कर लगी थी। प्रहलाद ने बताया कि कुत्ते ने कार को चारों तरफ से खरौंच दिया था। दूसरे दिन कार लेकर शोरूम पहुंचा तो उसकी डेंटिंग-पेंटिंग कराने करीब 15 हजार रुपए का खर्चा आया है। अब यही डर लगता है कि कहीं वह कुत्ता फिर से आकर कार को न खरौंचने लगे, इसलिए अब गेट के अंदर गाड़ी पार्क करने लगा लूं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक