बठिंडा. जिले के एक गांव में बड़ी ही दुखद घटना घटिया जिसमें पता चला है कि कुत्ते के प्यार में दो परिवारों के बीच ऐसा लड़ाई कराया की एक परिवार के पिता और बेटा को अपने जान से हाथ धोना पड़ा। परिवार में दो की मौत से उनकी पत्नी और बहू सदमे में हैं। पुलिस के पास मामला जाने के बाद केस की स्टडी की जा रही है।
यह झगड़ा आजू-बाजू में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच हुआ है। आरोप यह है की कुछ दिन पहले उनके परिवार ने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से एक कुत्ते का बच्चा खरीदा था। उसी प्रकार का कुत्ते का एक बच्चा उनके पड़ोस में रहने वाले एकम सिंह के परिवार के पास भी था, जो कि करीब एक माह पहले ही चोरी हुआ था।
आरोपित परिवार उनके परिवार यह आरोप लगाता था कि वह कुत्ते का बच्चा उनका है और उनके परिवार ने यह चोरी किया है। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच में कुछ दिन पहले झगड़ा भी हुआ था घटना के दिन वही झगड़ा ने बड़ा रूप ले लिया।
सिविल अस्पताल में उपचारधीन मृतक मंदर सिंह की पत्नी दर्शन कौर ने बयान दिया की उनके घरवालों ने किसी का भी कुत्ता नही चुराया है। सोमवार रात आरोपी एकम सिंह अपने साथियों के साथ उनके घर के अंदर घुस गया और उसके पति मंदर सिंह व बेटे अमरीक सिंह पर डंडे व लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उनके साथ एक दर्जन से ज्यादा लड़के थे। सभी ने डंडे से उनके पति और बेटे पर वार किया। परिवार की महिला जब बचाव के लिए सामने आई तो उसे भी कई डंडे पड़े जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती है।

इन सभी घटना को देखकर उनकी बहू और पोता अंदर घर में छुपी रहे जिसके कारण आज वह जीवित है। अगर वह बाहर होते तो शायद वह भी इस घटना का शिकार होते। इस पूरी घटना से गांव के लोगों में बेहद दुख है और सभी स्तब्ध है कि एक छोटे से कुत्ते के कारण किसी की जान चली गई।
- JNU UGC Protest Video: जेएनयू कैंपस में यूजीसी पर रोक का विरोध, लगे ब्राह्मणवाद विरोधी नारे, फूंका पुतला, देखें वीडियो
- उत्तराखंड को “Best State for Promotion of Aviation Ecosystem” के लिए मिला पुरस्कार, धामी बोले- ये हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण
- CG News : भाजपा में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और युवा मोर्चा में नियुक्तियां, देखें किसे कहां से मिली जिम्मेदारी
- Rajasthan News: सैंड आर्ट के जरिए इस फेमस आर्टिस्ट ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं
- Korba-Raigarh News Update : पुरानी रंजिश को लेकर छात्रों ने की चाकूबाजी, मामला दर्ज… एसईसीएल कर्मी के घर चोरों का धावा, मामला दर्ज… महिला से मारपीट, तमनार पुलिस ने आरोपी को पकड़ा… राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से…

