बठिंडा. जिले के एक गांव में बड़ी ही दुखद घटना घटिया जिसमें पता चला है कि कुत्ते के प्यार में दो परिवारों के बीच ऐसा लड़ाई कराया की एक परिवार के पिता और बेटा को अपने जान से हाथ धोना पड़ा। परिवार में दो की मौत से उनकी पत्नी और बहू सदमे में हैं। पुलिस के पास मामला जाने के बाद केस की स्टडी की जा रही है।
यह झगड़ा आजू-बाजू में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच हुआ है। आरोप यह है की कुछ दिन पहले उनके परिवार ने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से एक कुत्ते का बच्चा खरीदा था। उसी प्रकार का कुत्ते का एक बच्चा उनके पड़ोस में रहने वाले एकम सिंह के परिवार के पास भी था, जो कि करीब एक माह पहले ही चोरी हुआ था।
आरोपित परिवार उनके परिवार यह आरोप लगाता था कि वह कुत्ते का बच्चा उनका है और उनके परिवार ने यह चोरी किया है। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच में कुछ दिन पहले झगड़ा भी हुआ था घटना के दिन वही झगड़ा ने बड़ा रूप ले लिया।
सिविल अस्पताल में उपचारधीन मृतक मंदर सिंह की पत्नी दर्शन कौर ने बयान दिया की उनके घरवालों ने किसी का भी कुत्ता नही चुराया है। सोमवार रात आरोपी एकम सिंह अपने साथियों के साथ उनके घर के अंदर घुस गया और उसके पति मंदर सिंह व बेटे अमरीक सिंह पर डंडे व लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उनके साथ एक दर्जन से ज्यादा लड़के थे। सभी ने डंडे से उनके पति और बेटे पर वार किया। परिवार की महिला जब बचाव के लिए सामने आई तो उसे भी कई डंडे पड़े जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती है।
इन सभी घटना को देखकर उनकी बहू और पोता अंदर घर में छुपी रहे जिसके कारण आज वह जीवित है। अगर वह बाहर होते तो शायद वह भी इस घटना का शिकार होते। इस पूरी घटना से गांव के लोगों में बेहद दुख है और सभी स्तब्ध है कि एक छोटे से कुत्ते के कारण किसी की जान चली गई।
- सुनापुर बीच पर 15 फीट लंबी ब्लू व्हेल शार्क की मौत, उम्र और थकावट बनी वजह
- Gold Price Today Update: सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, जानिए क्या है लेटेस्ट प्राइस…
- Bihar News: बक्सर में पहले रोका बाल विवाह, अब एसडीएम की पहल पर की आर्थिक मदद
- Odisha News: माझी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, 12,156 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्ताव पेश…
- UP सरकार को ‘मौत’ का इंतजार है! जिंदगी दांव पर लगाकर जर्जर पुल से गुजर रहे लोग, मौज में जिम्मेदार, ‘जर्जर सिस्टम’ की कब होगी मरम्मत?