बठिंडा. जिले के एक गांव में बड़ी ही दुखद घटना घटिया जिसमें पता चला है कि कुत्ते के प्यार में दो परिवारों के बीच ऐसा लड़ाई कराया की एक परिवार के पिता और बेटा को अपने जान से हाथ धोना पड़ा। परिवार में दो की मौत से उनकी पत्नी और बहू सदमे में हैं। पुलिस के पास मामला जाने के बाद केस की स्टडी की जा रही है।
यह झगड़ा आजू-बाजू में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच हुआ है। आरोप यह है की कुछ दिन पहले उनके परिवार ने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से एक कुत्ते का बच्चा खरीदा था। उसी प्रकार का कुत्ते का एक बच्चा उनके पड़ोस में रहने वाले एकम सिंह के परिवार के पास भी था, जो कि करीब एक माह पहले ही चोरी हुआ था।
आरोपित परिवार उनके परिवार यह आरोप लगाता था कि वह कुत्ते का बच्चा उनका है और उनके परिवार ने यह चोरी किया है। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच में कुछ दिन पहले झगड़ा भी हुआ था घटना के दिन वही झगड़ा ने बड़ा रूप ले लिया।
सिविल अस्पताल में उपचारधीन मृतक मंदर सिंह की पत्नी दर्शन कौर ने बयान दिया की उनके घरवालों ने किसी का भी कुत्ता नही चुराया है। सोमवार रात आरोपी एकम सिंह अपने साथियों के साथ उनके घर के अंदर घुस गया और उसके पति मंदर सिंह व बेटे अमरीक सिंह पर डंडे व लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उनके साथ एक दर्जन से ज्यादा लड़के थे। सभी ने डंडे से उनके पति और बेटे पर वार किया। परिवार की महिला जब बचाव के लिए सामने आई तो उसे भी कई डंडे पड़े जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती है।
इन सभी घटना को देखकर उनकी बहू और पोता अंदर घर में छुपी रहे जिसके कारण आज वह जीवित है। अगर वह बाहर होते तो शायद वह भी इस घटना का शिकार होते। इस पूरी घटना से गांव के लोगों में बेहद दुख है और सभी स्तब्ध है कि एक छोटे से कुत्ते के कारण किसी की जान चली गई।
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख
- लोकायुक्त के जाल में फंसे JE और बाबू: किसान से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते टीम ने दबोचा, परमानेंट कनेक्शन के नाम पर मांगी थी घूस