आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर की आराध्य देवी माता दंतेश्वरी मंदिर का दान पेटी आज खोला गया, जिसमें करीब 7 लाख से अधिक राशि प्राप्त हुई है. इसका उपयोग मंदिर के टेंपल के अलावा गोंचा पर्व में भी खर्च किया जा सकता है. जगदलपुर में स्थित माता दंतेश्वरी मंदिर लोगों के लिए एक आस्था का केंद्र है, जहां पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु दान स्वरूप माता के मंदिर में भेंट चढ़ाते हैं.

मंदिर समिति और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की मौजूदगी में दान पेटी को खोला गया, जिसमें सालभर श्रद्धालुओं ने जो राशि मंदिर में चढ़ाया वह लगभग 7 लाख से भी अधिक बताया जा रहा है. बीते 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते लोग मंदिर नहीं आ पाते थे, जिसके चलते दान पेटी में ज्यादा लोग दान नहीं दे पाए. इससे पहले दान पेटी में लगभग 10 लाख से भी ज्यादा रकम दान स्वरूप मिलते थे, लेकिन कोरोना के चलते इस बार कम राशि मिली है.

मंदिर के बैंक खातें में जमा की राशि
तहसीलदार पुष्पराज पात्रा ने बताया कि सर्वसम्मति से दान पेटी खोला गया, जिसमें लोगों की ओर से किए गए दान में आभूषण के अलावा नगद 7 लाख रुपए प्राप्त हुआ, जिसे मंदिर के बैंक खाता में जमा किया गया. इसका उपयोग मंदिर के टेंपल के अलावा गोंचा पर्व में भी खर्च किया जा सकता है.

देखें वीडियो…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक