Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद राजस्थान सरकार ने प्रदेश की सड़कों के मरम्मत के लिए 726.36 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से क्षेत्रवासियों के सड़कों पर आने जाने की राह आसान होगी। सरकार ने प्रदेश में सड़कों के निर्माण, मरम्मत और अपग्रेडेशन जैसे 71 विभिन्न कार्यों के लिए 726.36 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।

इन जिलों में ये काम होंगे

इनमें जयपुर में 9 कार्य, भरतपुर में 7, सीकर में 5, अलवर, बारां, सवाई माधोपुर और उदयपुर में 4-4, करौली, नागौर, पाली और हनुमानगढ़ में 3-3, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालोर, झुन्झुनूं, बीकानेर और भीलवाड़ा में 2-2, जोधपुर, सिरोही, चुरू, राजसमंद, झालावाड़, बाड़मेर, बूंदी, अजमेर, दौसा और टोंक में 1-1 कार्य सहित कुल 71 निर्माण कार्य होंगे।

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सड़कों के ढांचों को मजबूत करने के लिए लिए स्टेट हाईवे, मेगा हाईवे, जिला सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी क्रम में सीएम ने 2023-24 के बजट में सड़कों के निर्माण, अपग्रेडेशन वर्क की घोषणा की गई थी। इसी के अमल में यह स्वीकृति दी गई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें