सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बुधवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस भक्ति मय पल के साक्षी बनने के लिए करीब दो हजार से अधिक तीर्थ यात्री हेमकुंड पहुंचे। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से कपाट बंद करने की प्रक्रिया सुबह ही शुरू कर दी गई थी।
इस वर्ष 20 मई में को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए गए थे। तब से लेकर अभी तक बर्फबारी और बारिश के बीच लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं।
हेमकुंड साहिब के साथ तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार से हिमपात और बारिश हो रही थी, लेकिन बुधवार सुबह से चटक धूप खिली। हेमकुंड साहिब के साथ ही बद्रीनाथ केदारनाथ धाम में भी मौसम सुहाना है, हालांकि ठंड बढ़ने लगी है। हेमकुंड साहिब में कपाट बंद होने के अवसर पर पहुंचे श्रद्धालु सुहावने मौसम का आनंद लिया।
लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी बंद
हेमकुंड साहिब स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी बुधवार डेढ़ बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे यहां भी कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई है। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के आधा घंटा बाद श्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद होंगे।
- PM मोदी से मिले विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मां बमलेश्वरी का छायाचित्र भेंटकर छत्तीसगढ़ आने दिया न्योता
- Bihar News: मशाल प्रतियोगिता की नई तिथि जल्द होगी घोषित, पंजीकरण कार्य जारी
- पॉवर सेंटर : 72 करोड़ की गिनती… जांच की आंच… जी का जंजाल… सम्मानजनक बोझ… बहाली जल्द !… राष्ट्रीय महोत्सव… लांग डिस्टेंस इश्क… – आशीष तिवारी
- Raipur News: वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की कोर्ट में धुनाई, पिटाई करने वाले वकीलों पर केस दर्ज…
- IT Company की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, फिर पति ने पत्नी की संपत्ति गिरवी रखकर लिए 5 करोड़ और हो गया फरार, महिला ने थाने में फिनाइल पीकर सुसाइड….?