भिलाई. शराब के नशे में अपने होने वाले ससुर और दुल्हन से गाली-गलौज कर बद्तमीजी करने वाले दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दूल्हे की तलाश पुलिस पिछले चार दिनों से कर ही थी. जिसके​ बाद अब यह दुल्हा पुलिस की गिरफ्त में है.

तिल्दा नेवरा निवासी दुर्गा प्रसाद केशरवानी अपनी बेटी अंजलि केशरवानी की शादी के लिए रविवार को भिलाई पहुंचे थे. अंजलि की शादी एसीसी कॉलोनी जामुल निवासी रमेशचंद्र केशरवानी के बेटे सोमित केशरवानी से होने वाली थी. शादी के लिए दोनों पक्षों ने मिलकर सुपेला के एक होटल को किराए पर लिया था. होटल में जहां सारी रस्मे चल रही थी, उसी बीच शाम को अचानक दूल्हा सोमित नशे में धुत्त होकर होटल पहुंचा और दुल्हन अंजलि के कमरे में अकेले मिलने की जिद्द करने लगे. जिस पर अंजलि के परिजनों ने आपत्ति की. तो सोमित ने उनके साथ गाली गलौच शुरू कर दी. जिसके बाद अंजलि इस शादी से इंकार कर दिया और बारात वापिस चली गई.

इसके बाद अंजलि ने इस मामले की शिकायत सुपेला थाने में की. जिस पर पुलिस ने मात्र खाना पूर्ति करते हुए दूल्हे सोमित के खिलाफ धारा 294 (गाली-गलौज) और 342 (बंधक बनाने) के तहत अपराध दर्ज किया. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

बाद में अंजलि ने इस मामले की शिकायत आईजी दीपांशु काबरा से की. शिकायक के बाद आईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कार आरोपी कि खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये. इस निर्देश के बाद सुपेला पुलिस हरकत में आई और अब आरोपी दुल्हा सोमित पुलिस की गिरफ्त में है.

सुपेला थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि दूल्हे सोमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस खिलाफ खिलाफ धारा के 354,294,506,4 के तहत कार्यवाही की गई.

वही दूल्हे के पिता ने सीधे तौर पर ऐसी किसी घटना से साफ इंकार कर दिया. रमेशचन्द्र केशरवानी ने कहा कि ना ही हमने पैसे की डिमांड की और न ही हम लोगो ने किसी भी  परिजन को कोई तकलीफ दी है उन्होंने आरोप को झूठा करार दिया है.