Bihar News: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार मोहल्ले में शनिवार की रात छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप और विकास उर्फ गोरख राय को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. वारदात में गोरख की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दही गोप ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ दिया. दही गोप की मौत की पुष्टि एएसपी भानु प्रताप सिंह ने की.

जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, रात में पुलिस ने मौके से खोखे और संदिग्ध हालत में सड़क किनारे खड़ी बाइक बरामद की. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और शूटरों का पता लगाया जा रहा है.

श्राद्धकर्म में गए थे दही गोप

वहीं, पेठिया बाजार के ही रहने वाले मनोज कुमार के पिता का श्राद्धकर्म था, दही गोप इसमें शामिल होने गए थे. घटनास्थल उनके घर के पास ही की है. गली के मोड़ पर काफी भीड़ थी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: डायल 112 के रिस्पांस टाइम को घटाने की तैयारी में नीतीश सरकार, इतने मिनट में मिलेगी मदद