गोविंद पटेल, कुशीनगर। बसपा सुप्रीमो मायावती और चंद्रशेखर रावण ने भारत बंद का आह्वान किया गया था। जिसका असर कुशीनगर जनपद में बड़े पैमाने पर देखने को मिला। जिला मुख्यालय रविंद्र नगर पर विभिन्न प्रकार से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। बसपा कार्यकर्ताओं और अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय सहित हर तहसील स्तर पर सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम कुशीनगर अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया।

आज बसपा और चंद्रशेखर रावण भारत बंद का एलान किया गया था, जिसका कुशीनगर जनपद में जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों पर देखने को मिला। बाजार हॉट में दुकान और प्रतिष्ठान रोज की तरह खुले नजर आए, लेकिन वहीं सैकड़ों की संख्या में तमाम संगठन और बसपा, सपा, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद का समर्थन करते हुए सड़कों पर उतर आए और जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसील पर उपजिलाधिकारी को सौंपा।

वहीं, जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। बता दें कि विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय रविंद्र नगर सहित तहसील खड्डा, कप्तानगंज, हाटा, कसया, तमकुहीराज क्षेत्र में भी हुआ। जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनात किया गया। साथ ही जिला मुख्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक ने शांति का कमान संभाला था तो तहसील क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी और थानेदार सुरक्षा-शांति व्यवस्था में लगे हुए थे।

विरोध प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी-एसटी में क्रीमी लेयर का आदेश दिया गया है। ये पूरी तरह गलत है। इसका हम सभी एससी-एसटी के समर्थक पुरजोर विरोध करते हैं। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती और चंद्रशेखर रावण के आह्वान पर हम लोग आज भारत बंद कर विरोध प्रदर्शन करते हुए देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपे हैं। आगे जिस तरह दिशा-निर्देश मिलेगा, हम लोग आंदोलन के लिए तैयार है। देश का संविधान और आरक्षण बचाने के लिए हम लोग किसी भी स्तर पर जाने को तैयार हैं। बाबा भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिया गया आरक्षण किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं होने दिया जाएगा। चाहे भले ही इसके लिए हम लोगों को अपनी बलिदान ही क्यों न देना पड़े।