प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. अपने घर में बैठे एक बुजुर्ग से शराब मांगने पर जब नहीं दिया तो दो व्यक्तियों ने डंडे से जमकर पिटाई कर दिया. पिटाई इतना ताबड़तोड़ हुई कि बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मामला जिले के भोरमदेव थाना अंतर्गत मंड़ल गांव का है. जहां मृतक रामसिंह बैगा अपने घर में बैठा हुआ था. रिस्ते में ससुर और दामाद उसके घर आकर शराब की मांग करने लगा. राम सिंह बैगा ने मान करते हुए कहा कि यहां शराब नहीं मिलती. शराब के लिए बार-बार मना करने के पश्चात दोनों आरोपियों ने उसी के घर से डंडा निकालकर ताबतोड़ हमला कर, मौके से भाग निकले. घटना की जानकारी जैसे ही घायल के परिजनों को लगी आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गये. जहां दो दिन जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद रविवार को दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों ने घटना की जानकारी थाने में दर्ज करा दिये. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ससुर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दामाद फरार चल रहा है. पुलिस दोनों आरोपियों पर कानूनी धाराये लगा कर कार्रवाई कर रही है.

क्षेत्र की जा रही अवैध शराब की बिक्री

वहीं ग्रामीणों ने बताये कि थाना मंड़ला से लगे हुए कई जगहों पर चोरी छिपे शराब की बिक्री की जा रही है. अवैध शराब की बिक्री से आये दिन मार पीट गाली गलौच की घटनाये की जा रही है. पुलिस के लाचार रवैये के कारण क्षेत्र में अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाई जा रही है. घटना के बाद आस-पास के क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वालों की तलाश शुरु कर दी है.