शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले के बटकाखापा थाना अंतर्गत ग्राम भालपानी में बारात में आए एक बुजुर्ग हीरालाल ओझा की बाराती युवक ने ही पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों बारात नरसिंहपुर जिला के जैतपुर से बटकाखापा के ग्राम भालपानी आई हुई थी। बारात में ही आए एक युवक से बुजुर्ग का शराब के लिए पैसे मांगने पर विवाद हो गया। युवक ने बुजुर्ग को पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में पहले नरसिंहपुर ले जाया गया जहां पर स्थिति खराब होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेज दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा मामले को जांच में लिया गया है। पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी राकेश उर्फ पवन ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इधर छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना अंतर्गत रानीकछार में आरईएस (RES) के निर्माणधीन पुल के ऊपर से 15 फिट गड्ढे में बैलगाड़ी गिरने से 2 व्यक्ति और एक बैल की मौके पर मौत हो गई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और तीन घायलों को तामिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से छिन्दवाड़ा रेफर कर दिया गया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुल निर्माण में आरईएस (RES) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। निर्माणस्थल पर रात के अंधेरे में लोगों को सचेत करने के लिए किसी भी प्रकार के संकेतक बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। जिससे पूल पर से गुजरने वालों को खतरे का पता नहीं चलता है। जानकारी विवेक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक