
चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने राज्य के बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा की है। जानकारी के अनुसार अब बुजुर्गों को पंजाब की अदालतों में पेश होने के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
पंजाब सरकार ने बुजुर्गों की सुनवाई ऑनलाइन करने का फैसला किया है। राज्य सरकार द्वारा एक मोबाइल लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे बुजुर्ग किसी भी जगह पर कोर्ट में पेश हो सकेंगे।

फिलहाल मोबाइल लिंक की जानकारी नहीं दी है, लेकिन सरकार के इन आदेशों के मुताबिक यह साफ है कि अब राज्य में कोर्ट की प्रक्रिया भी एक क्लिक से जल्दी पूरी हो सकेगी।
पंजाब सरकार यह फैसला बुजुर्गों को बढ़ती उम्र के कारण होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए लिया है। अब पंजाब की सभी निचली अदालतों में लंबित हजारों मामलों में बुजुर्गों को पेशी से राहत मिल सकेगी। कोर्ट में पेश होने के समय बुजुर्गों के कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
बुजुर्गों को कोर्ट में सुनवाई के दौरान आने-जाने में दिक्कत व समय पर उपस्थित न होने जैसी परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। इस फैसले संबंधी आम आदमी पार्टी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसे पंजाब के लोगों ने सराहनीय बताया है। सूत्रों से यह भी खबर मिली है कि पंजाब सरकार का यह फैसला सिर्फ निचली अदालतों के कामकाज के लिए है, लेकिन पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सभी मामलों की सुनवाई पहले की तरह ही होगी। हाईकोर्ट में लंबित मामलों में सभी उम्र के लोगों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ता है।

- तेजी से हो रहा चम्पावत का विकास, धामी बोले- पर्यटन को किया जा रहा प्रमोट, रोजगार के बढ़ रहे अवसर
- 1 जिंदगी निगल गई मौत: करंट की चपेट में आने गई युवक की जान, जानिए कैसे हुआ हादसा
- RAIPUR BREAKING: नाबालिग ने खारुन में कूदकर की आत्महत्या, गोताखोरों ने बाहर निकाला शव, जांच में जुटी पुलिस
- विश्वास सारंग के प्रभार वाले जिले में दम तोड़ रही स्वास्थ्य सेवाएं! कुत्तों ने नवजात का शव नोंचकर अलग किया धड़, कांग्रेस ने कहा- सिर्फ भ्रष्टाचार करने में मंत्रियों की रुचि
- Panna Accident: तेज रफ्तार कार के पलटते ही उठी आग की लपटें, बाल-बाल बचे 4 मासूम