मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर की आवाम चाहती थी कि चुनाव हों. घाटी ने हिंसा को पिछले चुनाव में नकार दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोगों ने आतंक को नकार दिया और बायकॉट छोड़कर बैलेट का साथ दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें से 74 सामान्य हैं और 16 आरक्षित (ST-9, SC-7) हैं.

राजीव कुमार ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. और वहां पर 87 लाख 9 हजार वोटर हैं, 11 हजार 838 पोलिंग बूथ हैं और लोगों में विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साह है. जम्मू-कश्मीर में लगभग 20 लाख युवा मतदाता हैं. पिछले चुनाव में लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं.

राजीव कुमार ने कहा कि हमने वादा किया था चुनाव छोटा कराएंगे और जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का 1 अक्टूबर को मतदान होगा. नतीजे 4 अक्टूबर

इस बार चुनाव प्रक्रिया शॉर्ट रखी गई है. यानी चुनाव कुल 3 चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के लिए कुल 11838 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, और लगभग 87.09 करोड़ मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए आगे आएंगे. चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं.

तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता होंगे. इनमें पहली बार के मतदाता 3.71 लाख होंगे. 20 लाख के करीब युवा मतदाता होंगे. कुल 11838 पोलिंग स्टेशन होंगे. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इलेक्टर रोल बनने की प्रक्रिया चालू है. 19 अगस्त को अमरनाथ की यात्रा खत्म होगी और 20 अगस्त को मतदाता सूचि जारी हो जाएगी. सभी को इसकी कॉपी दी जाएगी.

हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक ही फेज में वोट डाले जाएंगे. राज्य में एक अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि चार अक्टूबर को नतीजों का ऐलान होगा.

हरियाणा में 5 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होंगे, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 13 सितंबर तक हो सकेगी. 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपने नाम को वापस ले सकेंगे.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं. हरियाणा में 150 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे. राज्य में बहुमंजिला इमारत में भी मतदान बूथ बनाए जाएंगे.