रवि गोयल,जांजगीर चांपा. निर्वाचन आयोग ने जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार-प्रसार में हुए खर्च का हिसाब देने को कहा है, लेकिन 9 उम्मीदवारों ने अपने चुनावी खर्च का हिसाब नहीं दिया. जिसके बाद चुनाव आयोग ने सभी 9 प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बताया जा रहा है कि सभी निर्दलीय प्रत्याशी है.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 में चुनाव खर्च का हिसाब व्यय प्रेक्षकों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए प्रत्याशियों से कहा गया है. जांजगीर-चांपा जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा व्यय प्रेक्षक द्वय नबरून धर और हरप्रित के सिंह के समक्ष चुनाव खर्च का हिसाब प्रस्तुत किया जा रहा है, लेकिन 9 प्रत्याशियों ने व्यय प्रेक्षकों के द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में 9 नवंबर एवं 13 नवंबर को आयोजित निरीक्षण तिथियों में न ही उपस्थित हुए और न ही अपने चुनाव खर्च का हिसाब प्रस्तुत किए गए. इसे व्यय प्रेक्षकों ने गंभीरता से लिया और उन्हें नोटिस जारी करने के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिए.

इसी प्रकार अन्य प्रत्याशियों को लेखा से संबंधित अन्य कमियों को शीघ्र पूरा करने के लिए भी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण तिथियों में अनुपस्थित और चुनाव खर्च का हिसाब प्रस्तुत नहीं करने वाले प्रत्याशियों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पामगढ़ के प्रत्याशी संतराम तुर्के व कमलेश कुमारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सक्ती के खोमराम जांगड़े व कमलेश्वर सिंह मरावी, चन्द्रपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभिनव शुक्ला, रामकुमार यादव, राजकुमार यादव, सुंदरलाल चैहान और पैतराम खुंटे शामिल है. निरीक्षण तिथि के दौरान सभी सहायक व्यय प्रेक्षक भी मौजूद थे.