चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करने वाला है. जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सबसे ज्यादा निगाहें जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है, क्योंकि आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां पर पहली बार वोटिंग करवाई जाएगी.

चुनाव आयोग की तरफ से आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. जम्मू-कश्मीर में 5 से 7 चरणों में चुनाव करवाए जा सकते हैं. केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव करवाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक हुई थी. उनसे जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालातों का जायजा लिया गया था. सुरक्षा को लेकर ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही चुनाव की तैयारियां शुरू की जा रही हैं.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का चुनाव आयोग की टीम ने किया था दौरा

केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. चुनाव आयोग की टीम ने केंद्रशासित प्रदेश का 8 से 10 अगस्त के बीच दौरा किया था, जिसके बाद वह हरियाणा गई थी. टीम ने गृह सचिव अजय भल्ला के साथ मुलाकात की थी, जिसमें उनसे जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालातों का जायजा लिया गया था. चुनाव आयोग की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसमें विधानसभाओं की बात की गई है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में तारीख का ऐलान हो जाएगा.

बांग्लादेश की नई सरकार का राजदूतों पर ऐक्शन , हिंदू काउंसलर को भी वापस बुलाया

इस बात को इसलिए भी बल मिलता है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले चुनाव करवाए जाएं. सरकार को कोर्ट के आदेश का पालन भी करना है. इस वजह से वह केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है. हरियाणा में विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में कार्यकाल खत्म होने से पहले ही विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे.