रायपुर। कांग्रेस की छात्र संगठन इकाई एनएसयूआई ने अपनी सदस्या अभियान की शुरुआत कर दी है. सदस्यता अभियान का आगाज बुधवार को कांग्रेस भवन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राघव सिन्हा ने किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी राजीव पटनायक, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव आकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें. सदस्यता अभियान 6 जनवरी तक चलेगा. सदस्यता अभियान के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. 5 संभागों को 5 जोन में बांटा गया है. इस जोन के तहत प्रदेश स्तर के चुनाव सीधे होंगे.
सदस्यता अभियान ऑनलाइन भी है. चुनाव अधिकारी राघव सिन्हा कहा कि सदस्यता से लेकर चुनाव प्रकिया में पूरी पार्दिशता रखी जाएगी. यही वजह है कि ऑनलाइन सदस्य बनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. एनएसयूआई के चुनाव में पूरी तरह से लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन किया जाता है यहां भी किया जाएगा. कोई भी सदस्य चुनाव लड़ सकता है. वहीं चुनाव से पहले गुटबाजी के सवाल पर कहा कि सबके अपने-अपने समर्थक होते हैं. चुनाव का मतलब ही यही कि सब अपने-अपने जीत के लिए प्रयास करेंगे.