रायपुर- हाईटेक रथ में सवार होकर विकास यात्रा के जरिए प्रदेश में घूम-घूम कर बीजेपी की सियासी जमीन मजूबत करने में जुटे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को अब उन्हीं की तर्ज पर जवाब देने जेसीसी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कमर कस कर मैदान में कूदने की तैयारी कर रहे हैं. जोगी का सुपर हाईटेक रथ इन दिनों मुंबई में तैयार हो रहा है. चर्चा है कि 20 अगस्त तक यह रथ छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा. इस रथ से ही अजीत जोगी का मैराथन चुनावी दौरा शुरू हो जाएगा. हाईटेक रथ में सवार होकर जोगी जन अधिकार यात्रा के तहत 52 दिनों की यात्रा पर निकलेंगे.

जेसीसी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पिछले हफ्ते अमित जोगी मुंबई गए थे. इस दौरान ही उन्होंने बस कंपनी के उन प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा की, जो बस को मोडिफाई करने का काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस को पूरी तरह से रिडिजाइन किए जाने का काम चल रहा है. बस को अजीत जोगी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए तैयार किया जा रहा है. बस आरामदायक तो होगी ही, साथ ही तकनीकी तौर पर ऐसे सिस्टम भी लगाए जा रहे हैं, जो जोगी के लिए मुफीद साबित होंगे. 35 सीटर बस को जोगी के रथ में तब्दील करने का काम तेजी से चल रहा है.

मर्सिडिज बेंज में तैयार की जा रही है रथ

जेसीसी के भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि अजीत जोगी के लिए रथ मर्सिडिज बेंज की बस में तैयार की जा रही है. मर्सिडिज की इंडियन वेंचर भारत बेंच नाम की बस में जोगी का यह रथ बनाया जा रहा है. मोडिफिकेशन के बाद रथ की कीमत करीब दो करोड़ रूपए बताई जा रही है. रथ में क्या खास होगा? ये हम आपको बताते हैं-
– रथ में चार लोगों की क्षमता वाला मीटिंग चेंबर होगा, जिसमें अजीत जोगी संगठनात्मक गतिविधियों और रणनीति पर संगठन नेताओं से रायशुमारी कर सकेंगे. इस चेंबर में लगने वाले शीशे अत्याधुनिक होंगे. जरूरत पड़ने पर एक बटन दबाते ही शीशा पूरी तरह से पारदर्शी हो जाएगा.
– रथ में आटोमोटिक रोटेटिंग लिफ्ट लगाया जा रहा है, जिसमें दो लोग लिफ्ट के जरिए रथ की छत तक पहुंच सकते हैं. रोटेटिंग होने की वजह से यह लिफ्ट चारों दिशाओं में घूम सकेगा.
– रथ जीपीएस सिस्टम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लैस होगा, जिससे उसके मूवमेंट की जानकारी पार्टी हेडक्वाटर में होती रहेगी.
– बस में अजीत जोगी के लिए लगने वाला बेड इंपोर्टेड होगा. अमेरिका से खासतौर पर मंगाए गए इस बेड की कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है.
– एलईडी टीवी के जरिए अजीत जोगी देशभर के चैनलों की सुर्खियों से जुड़े रहेंगे.
– बस में इंटरनेशनल ब्रांड का साउंड सिस्टम लगाया जा रहा है. माइक सिस्टम की क्षमता ऐसी होगी कि रथ के जरिए जोगी 15-20 हजार लोगों की भीड़ को संबोधित कर सकेंगे.
रथ में ऐसा हो सकता है अजीत जोगी का बेड- (प्रतिकात्मक तस्वीर)

 

सभी विधानसभा सीटों का करूंगा दौरा

दिल्ली में इलाज कराकर छत्तीसगढ़ लौटे अजीत जोगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि- मुझे जानकारी मिली है कि मुंबई में एक रथ तैयार किया जा रहा है, लेकिन रथ आए या नए मैं सभी विधानसभा सीटों के दौरे पर जरूर निकलूंगा.