शेख आलम, धरमजयगढ़. हाथी ने एक युवक को पटक-पटक कर मार दिया. ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने पर गुस्सा वन विभाग पर टूट पड़ा. ग्रामीणों की गुस्से की जानकारी मिलते ही वन विभाग मौके से नदारद हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया है. मुआवजा और हाथी से सुरक्षा को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. मामला छाल वन परिक्षेत्र का है.

मिला जानकारी के अनुसार घटना पुरुंगा वन परिक्षेत्र के मुख्य मार्ग का है. युवक अनूप यादव काम कर मोटरसाइकिल से  गांव लौट रहा था, तभी अचानक रास्ते पर हाथी आ धमका. अनूप ने हाथी से बचने की कोशिश की, लेकिन वह अपने आप को बचा नहीं पाया. हाथी ने उसे पटक कर मार डाला. जैसी ही ग्रामीणों को युवक की मौत की जानकारी हुई तो वन विभाग के कार्यालय पहुंच गए, लेकिन वन विभाग को इसकी सूचना पहले ही मिल गई थी. इस वजह से वनकर्मी ऑफिस से भाग गए.

कार्यालय में जब कोई वनकर्मी नहीं मिले तो ग्रामीण और आक्रोशित गए और मुख्य सड़क मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीण नारेबाजी करते हुए मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा और हाथी से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचने का दावा कर रहे हैं. लेकिन अब तक पहुंचे. इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है.