पंकज सिंह, दंतेवाड़ा. Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार तामो पर 17 महिलाओं ने शर्मसार करने वाले गंभीर अारोप लगाए है. ये सभी महिलाएं दंतेवाड़ा कलेक्टर और एसपी से शिकायत करने पहुंच गई है. महिलाओं ने अारोप लगाए है कि वे नेता को मिली सुरक्षा के दम पर छेड़खानी, डराना, धमकाना और मारपीट करता है. वे रात बे रात कभी भी उनके घर पहुंच जाते है और अपने पद का धौंस दिखाते हुए मारपीट भी करता है. यह कांग्रेसी नक्सलियों के टारगेट में है और दो बार इसपर जानलेवा हमला भी हो चुका है.

पीड़ित अादिवासी महिलाओं का कहना है कि अपना साथ हुई इस घटना की शिकायत उन्होंने पहले दंतेवाड़ा थाने में की. लेकिन वहां से जब उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे एसपी और कलेक्टर के पास शिकात करने पहुंची है. पीड़िताओं ने बताया कि तीन महिलाओं के साथ इस नेता ने जमकर मारपीट भी की. जिसके कुछ साक्ष्य उन्होंने अधिकारियों को दिखाए है. इस शिकायत के बाद राजनीतिक गलियारों में चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद शनिवार सुबह से ही हड़कंप मचा हुअा है. वहीं अधिकारी अब महिलाओं की शिकायतों की जांच के बाद कार्रवाई की तैयारी कर रहे है. वहीं पुलिस ने उक्त अारोपी प्रवक्ता के घर सुरक्षा में मौजूद जवानों से भी बर्ताव को लेकर पूछताछ कर रही है.

नक्सलियों के टारगेट में है राजकुमार तामो

अारोपी कांग्रेसी राजकुमार तामो नक्सलियों के टारगेट में है. कुछ वर्षों पहले हुए जान लेवा हमले के बाद सरकार ने उसे वाय श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है और अब उसके साथ कुल 4 जवान पूरे समय साथ रहते है. इन्हीं जवानों के दम पर वे महिलाओं से छेड़खानी और मारपीट करने के अारोप लगे है. सुरक्षा मिलने के बाद भी नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम हमला कर चुकी है, जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने एक नक्सली को मार गिराया था और बाकी के नक्सली फरार हो गए थे. इस घटना में एक स्टेन गन भी बरामद की गई थी.

तामो ने कहा-भाजपा की साजिश

राजुमार तामो ने अपने ऊपर लगे मारपीट और महिलाओं से छेड़खानी के अारोप के पीछे भाजपा के पूर्व विधायक भीमाराम मंडावी का षड़यंत्र बताया है.