उत्तर प्रदेश के मेरठ से लूट की वारदात का मामला सामने आया है। यहां ATM मशीन में कैश डालने गए कर्मचारी से बदमाशों ने पैसे लूट लिए। पूरा मामला मवाना का है। जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर एटीएम कर्मचारी से 15 लाख रुपए की नकदी लूट ली।
इंडिया वन एटीएम कंपनी के मेरठ डिस्ट्रीब्यूटर कविंद्र चतुर्वेदी निवासी गंगानगर मेरठ ने बताया कि उनका कर्मचारी नंदन पुत्र पदम निवासी ईशापुरम मेरठ शुक्रवार को एटीएम में कैश डालने के लिए लाया था। पहले उसने मवाना व बहसूमा में दो एटीएम मशीन चेक की। उसके बाद वह फलावदा में कैश डालने के लिए बाइक से बहसूमा से मवाना खुर्द बाईपास पर चल दिया।
नेशनल हाईवे-119 बाईपास पर कौल फ्लाईओवर के पास पीछे से आए बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देते नंदन को रोक लिया और 15 लाख कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
सूचना पर इंस्पेक्टर मवाना कुलदीप सिंह, सीओ गंगानगर के अलावा एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात आदि मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंची काइम ब्रांच ने पीड़ित से बदमाशों के हुलिए आदि की बारीकी से जानकारी ली।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें