वडोदरा. गुजरात के वडोदरा से एक अजीबों-गरीबों मामला सामने निकल कर आया है. सरदार सरोवर निगम में काम करने वाले एक इंजीनियर रमेशचंद्र फेफरे लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इंजीनियर पिछले 8 महीने से ड्यूटी पर नहीं जा रहे है. जिसके बाद इन्हें नोटिस जारी किया गया है. जिसके जवाब में इंजीनियर ने अपने आप को विष्णु का अवतार बता कर छुट्टी पर चल रहे है.

दरअसल सरदार सरोवर निगम ने काम पर नहीं जाने की वजह से इंजीनियर को नोटिस जारी किया है. नोटिस के जवाब में इंजीनियर रमेशचंद्र में अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि काम करने की वजह से उन्हें साधना करने में बाधा आ रही है. इसलिए वो छुट्टी पर चले गए है. उनका कहना है कि वही राम और कृष्ण भी थे, साथ ही वह अपनी मां को अहिल्याबाई बता रहे हैं, तो पत्नी को लक्ष्मी का अवतार बता रहे हैं.इंजीनियर का कहना है कि वो वैश्विक चेतना और बारिश के लिए साधना में लीन हैं. इसी वजह से वह भौतिक रूप से दफ्तर में हाजिर नहीं हो सकते. पिछले 8 महीने में रमेशचंद्र ने सिर्फ 15 दिन हाजिरी लगाई है. उनकी साधना की वजह से ही पिछले कुछ साल से अच्छी बारिश हो रही है और खुद को विष्णु अवतार बताने की वजह से ही यह मुमकिन हो पाया है. उनका दावा है कि 16 सितम्बर 2016 से दुनिया में एक बार फिर सतयुग की शुरुआत हो गई है, ऐसे में अब वो दफ्तर नहीं आ सकते.

IG पांडा भी आए थे चर्चा मेंइंजीनियर रमेशचंद्र के इन जवाबों ने IPS अधिकारी डीके पांडा की यादे ताजा कर दी है. जो खुद को राधा का अवतार बता कर चर्चा में आए थे. पांडा ने तो साड़ी से लेकर पूरा महिला का वेश धारण कर लिया था. डीके पांडा 1971 बैच के आईपीएस अफसर हैं और यूपी पुलिस में IG के पद पर रहते उन्होंने इस्तीफा दिया था.