रायपुर। नगर निगम की ओर से आज भी हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम ‘सेहतमंदी’ का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में हर उम्र के लोग शामिल हुए. खासतौर पर युवाओं और बच्चों का उत्साह तो देखते ही बन रहा था. नगर निगम के मोर रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य से जुड़ी कई ऐक्टिविटीज कराई जाती है. आज भी योग, डांसिंग, जुंबा, गेम्स से लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

सेहतमंदी में कई फन ऐक्टिविटीज भी आयोजित की गई. रायपुरबाज़ार डॉट कॉम के मेकिंग मायसेल्फ फिट फन प्रोग्राम में दैनिक दिनचर्या में रहते हुए बिना मशीन के किए जाने वाले व्यायामों को शामिल किया गया है.

रायपुर बाजार डॉट कॉम के फन एरिया में रस्सी कूद, हूलाहूप, म्यूज़िकल चेयर, रिंगा रिंग जैसे कई स्पोर्ट्स से फिटनेस लाने के लिए लगातार फन गेम्स कराए जा रहे हैं. रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के सहयोग से इस स्पोर्ट्स एक्टिविटी में शरीर के सभी हिस्से की एक्सरसाइज कराई जा रही है, ताकि लोग इसे अपनी आदत में शामिल कर लें.

पहले इस कार्यक्रम का आयोजन मरीन ड्राइव में किया जाता था, लेकिन अब इसका आयोजन एनआईटी के सामने किया जा रहा है. वहीं इसके बाद सेहतमंदी का आयोजन पचपेड़ी नाका और दूसरे स्थानों पर भी किया जाएगा.