फेमस तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का 15 दिसंबर को फेफड़ों से संबंधित बीमारी के इलाज के दौरान अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया है. 73 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांसे ली हैं. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके परिवार ने सोमवार को किया है. जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) की निधन से पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है.
बता दें कि उनके करीबी से लेकर अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, सोनाली बेंद्रे, रणवीर सिंह सहित तमाम सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया पर महान तबला विशेषज्ञ को श्रद्धांजलि दी है. उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान और दुखी कर दिया है.
अमिताभ बच्चन ने जाकिर हुसैन को दी श्रद्धांजलि
अमिताभ बच्चन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “टी 5224 – .. एक बहुत दुखद दिन …” इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी, और लिखा, “एक प्रतिभा .. एक बेजोड़ उस्ताद .. एक अपूरणीय क्षति .. जाकिर हुसैन .. हमें छोड़कर चले गए ..”
करीना कपूर ने जाकिर हुसैन के निधन पर जताया शोक
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जाकिर हुसैन के साथ अपनी और रणधीर कपूर की एक तस्वीर साझा की थे. मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के निधन पर शोक जताते हुए उन्होंने लिखा, “मैस्ट्रो फॉरएवर.”
रणवीर सिंह ने निधन पर जताया शोक
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर उस्ताद की एक फोटो शेयर करते हुए दिल, बुरी नजर और हाथ जोड़े हुए इमोजी के साथ श्रद्धांजलि दी. अपने गानों के लिए पहचाने जाने वाले अनूप जलोटा ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा. मुझे बेहद दुख हो रहा है. इस मुश्किल समय में उनके सभी फैंस को प्यार और ताकत भेज रहा हूं. उनकी विरासत और हमारे जीवन में जो खुशी उन्होंने दी, उसमें हमें आराम मिले। #zakirhussain #RIP’.
हंसल मेहता ने भी कहा अलविदा
फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘वे उस्ताद जिन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत समारोहों को यादगार बनाया. वे आदमी जो अपनी कला से दर्शकों से जुड़ना जानता था. वे उस्ताद जिसने तबले को ‘सेक्सी’ बना दिया. अलविदा उस्ताद जाकिर हुसैन’.
भूमि पेडनेकर ने लिखा – धुन हमेशा हमारे दिलों में गूंजती रहेगी
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी इंस्टाग्राम पर उस्ताद की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘उस्ताद.. उनकी धुन हमेशा हमारे दिलों में गूंजती रहेगी’. बता दें, इस साल के शुरुआत में, जाकिर हुसैन ने 66वें ग्रैमी अवार्ड्स में तीन पुरस्कार जीते थे. बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम (The Moment by Shakti), बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस (Pashto) और बेस्ट कंटेम्परेरी इंस्ट्रुमेंटल एल्बम (As We Speak).
मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया फोटो
वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी दिवंगत तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “लीजेंड RIP”
अनूप जलोटा ने कहा संगीत जगत का बहुत बड़ा नुकसान
वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने वीडियो शेयर कर उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि ली. अनूप जलोटा ने वीडियो में कहा, ” संगीत जगत का बहुत बड़ा नुकसान, उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे. अभी दो घंटे पहले ही मुझे पता चला था कि उनकी तबीयत बहुत खराब है, क्रिटिकल हैं. उनके जाने का मुझे बहुत अफसोस है, सारी दुनिया को अफसोस है. हिंदुस्तान के एक प्राइड ऑफ कंट्री होते हैं ना वो भी ऐसे ही थे. जब तबले का जिक्र होता है तो हमारा हिंदुस्तान उनके नाम से जाना जाता है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके पूरे परिवार को इस दुख से लड़ने की शक्ति दे.”रितेश देशमुख ने भी जताया दुख
रितेश देशमुख ने भी ज़ाकिर हुसैन की तस्वीर शेयर करते हुए उनके निधन पर दुख जताया. रितेश ने लिखा, “जाकिर हुसैन साहब की अपूरणीय क्षति भारत और वैश्विक संगीत समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है. सर, आपका संगीत एक उपहार, एक खजाना था जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी. महान जाकिर हुसैन साहब के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना.”