रायपुर। आखिरकार पप्पू भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से क्लीन बोल्ड हो गए हैं. अध्यक्ष भाटिया समेत उनकी पूरी टीम की पारी समाप्त हो गई और प्रमोद शंकर शर्मा एसोशिएशन के नए अध्यक्ष होंगे. दरअसल जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ में बदलाव हुआ है.
लोढ़ा कमेटी के अनुसार 9 साल से अधिक समय तक कोई भी पदाधिकारी नहीं रह सकता. हालांकि इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अभी आना बाकी है जिसकी वजह से चुनाव को टाल दिया गया है. कोर्ट का फैसला आने तक एडहॉक कमेटी ही संघ का पूरा कामकाज देखेगी. कमेटी में प्रोफेसर और सीए को भी रखा गया है वहीं 4 सदस्य पूर्व वर्किंग कमेटी के भी हैं.
कमेटी में कल्याण कालेज के प्रोफेसर प्रमोश शंकर शर्मा, छत्तीसगढ़ वुमेंस टीम के सलेक्टर जीएस मूर्ति, अजय पांडे, बिलासपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुल तिवारी और सीए प्रवीण जैन शामिल हैं. पांच सदस्यीय इस एडहॉक कमेटी की बैठक 8 सितंबर को होगी. जिसमें प्रमोद शंकर शर्मा को चेयरमैन चुना जाएगा.
कमेटी आफ एडमिनिस्ट्रेटर्स ने पिछले दिनोें सभी राज्यों को पत्र लिखकर अधिकारियों के वोटिंग के संबंध में जानकारी मांगी थी. लेकिन छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्य संघों ने अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी थी. जिसके बाद जानकारी नहीं देने वाले ऐसे सभी राज्य संघों की लिस्ट जारी कर दी और बीसीसीआई ने पूरी लिस्ट अपने वेबसाईट पर लगा दिया. जिसकी वजह से संघ पर सवाल उठने लगा था.
कोर्ट के निर्णय के बाद लेंगे फैसला
वहीं बलदेव सिंह भाटिया उर्फ पप्पू भाटिया ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि उनका कार्यकाल बुधवार को पूरा हो गया था. जिसके बाद हमने एडहॉक कमेटी का गठन कर दिया है वही काम काज देखेगी. मामला अभी कोर्ट में है, इस वजह से चुनाव नहीं कराया गया. कोर्ट के फैसले के बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा. चुनाव की पात्रता रहेगी तो फिर चुनाव लढ़ेंगे.