शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर से 52 किलो सोना, 10 करोड़ की नगदी मिलने मामले के बाद आयकर विभाग चौकन्ना हो गया है। अब आयकर विभाग की रडार पर प्रदेश का पूरा परिवहन विभाग है। जांच अधिकारियों के हाथ लगी सौरभ की डायरी से बड़ा खुलासा हुआ है।

23 दिसंबर महाकाल आरती: त्रिपुंड, त्रिशूल और आभूषण अर्पित कर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार,

डायरी की मानें तो परिवहन विभाग में हर साल 100 करोड़ का काला हिसाब होता था। प्रदेश के 52 RTO और बड़े अफसरों के नाम, नंबर, पता के साथ हर माह पहुंचने वाली रकम लिखी है। उगाही की काली कमाई का पैसा ऊपर तक पहुंचाने का अनुमान है। केंद्र की प्रवर्तन निदेशालय एफआईयू (फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन) यूनिट भी मामले में जुटी है। सौरभ के सहयोगी चेतन का 150 पन्ने में बयान दर्ज हुआ है। चेतन ने अफसरों के साथ कई बड़े नेताओं से सौरभ के गठजोड़ का भी खुलासा किया है। चेतन के बयान पर विदेश में काली कमाई के निवेश को लेकर अफसरों ने जांच शुरू की है।

Today Weather Update: प्रदेश में मौसम का ट्रिपल अटैक, ठंड और कोहरे के साथ बारिश की चेतावनी

MP Morning News: सीएम डॉ मोहन लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण, उत्तराखंड के CM पुष्कर होंगे शामिल, ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल होगा लॉन्च, 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m