रायपुर। भारत में गोरा रंग सुन्दरता का आदर्श माना जाता है. वहां आज तीन सांवली लड़कियों की तस्वीर सोशल मीडिया में धूम मचा रही है. 37000 से भी ज्यादा शेयर और लाइक पा चुकी तीन लड़कियों कि इस तस्वीर को “दी अन्कैनी ट्रुथ टेलर 2” ने अपने फेस बुक पेज  पर अपडेट किया है.

इस फोटो में तीन सांवली लडकियां भारतीय पारंपरिक परिधान साड़ी पहनी और गहनों से सजी, सेल्फी लेती नज़र आ रही हैं. ‘दी अन्कैनी ट्रुथ टेलर 2’ ने इस फोटो को “दी फेसेस ऑफ़ इंडिया” का नाम दिया है.

गौरतलब है कि रंग को लेकर पिछले दिनों लगातार हमारे देश में बहस चल रही है. दरअसल गोरेपन को लेकर देश के लोगों का क्रेज पागलों जैसा है. हर साल गोरे बनाने का दावा करने वाली ‘फेयरनेस क्रीम’ का सालाना कारोबार अरबो रुपये का है. इसी को देखते हुए अभय देओल ने कुछ दिन पहले फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि इससे रंगभेद को बढ़ावा मिलता है.

उनके बाद सोनल सहगल ने माफी मांगी थी क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन किया था. अब इन लड़कियों की तस्वीरों को जिस तरीके से पंसद किया जा रहा है उससे लगता है कि अब धीरे- धीरे सोच में बदलाव आ रहा है.

The faces of India : they wont show you