ओडिशा के कंधमाल जिले से एक दिल दहला देने वाली और बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यह घटना कंधमाल जिले के दारिंगबाड़ी इलाके की है, जहां एक गर्भवती महिला की मौत के बाद उसके शव को अस्पताल से घर तक कंधे पर उठाकर लाया गया। महिला का नाम सुनीमा प्रधान बताया जा रहा है, जो काजुरी पादेरी गांव के सुरेंद्र प्रधान की पत्नी थीं।
सुनीमा गर्भवती थीं और तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मौत के बाद जब परिवार ने महिला के शव को घर ले जाने के लिए वाहन की मांग की, तो न तो उन्हें कोई एंबुलेंस मिली और न ही कोई और सरकारी सुविधा। मजबूरन, परिवार और रिश्तेदारों को मिलकर सुनीमा के शव को करीब 8 किलोमीटर तक कंधे पर उठाकर गांव लाना पड़ा।

2016 की घटना की दिलाई याद
यह घटना लोगों को 2016 की उस काले पन्ने की याद दिलाती है, जब कालाहांडी के दाना माझी ने अपनी पत्नी के शव को कंधे पर उठाकर 10 किलोमीटर तक पैदल चलकर गांव पहुंचाया था। उस वक्त भी पूरी दुनिया ने भारत के हेल्थ सिस्टम पर सवाल उठाए थे, लेकिन लगता है कि उस घटना से कुछ भी नहीं सीखा गया।
- CG News : धान के अवैध परिवहन पर प्रशासन का शिकंजा, अब तक 85 प्रकरणों में 11298 क्विंटल धान जब्त, 46 वाहन भी पकड़ाए
- ढाका विधानसभा में फर्जी मतदान का मुद्दा गरमाया, BJP ने लोकसभा में उठाया मामला, प्रत्याशी पहुंचे हाईकोर्ट
- बड़वानी में कांग्रेस को बड़ा झटका: 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन, 100 परिवारों ने बदली पार्टी
- अब AI से होगी सड़कों की मॉनिटरिंग- दिल्ली में हादसों को कम करने रेखा सरकार ने पेश किया मास्टर प्लान
- छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप: दिल के मरीजों पर बढ़ा खतरा, हाई अलर्ट पर अम्बेडकर अस्पताल का कार्डियोलॉजी विभाग, 10 दिनों में 3 मरीजों की बचाई गई जान


