ओडिशा के कंधमाल जिले से एक दिल दहला देने वाली और बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यह घटना कंधमाल जिले के दारिंगबाड़ी इलाके की है, जहां एक गर्भवती महिला की मौत के बाद उसके शव को अस्पताल से घर तक कंधे पर उठाकर लाया गया। महिला का नाम सुनीमा प्रधान बताया जा रहा है, जो काजुरी पादेरी गांव के सुरेंद्र प्रधान की पत्नी थीं।
सुनीमा गर्भवती थीं और तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मौत के बाद जब परिवार ने महिला के शव को घर ले जाने के लिए वाहन की मांग की, तो न तो उन्हें कोई एंबुलेंस मिली और न ही कोई और सरकारी सुविधा। मजबूरन, परिवार और रिश्तेदारों को मिलकर सुनीमा के शव को करीब 8 किलोमीटर तक कंधे पर उठाकर गांव लाना पड़ा।

2016 की घटना की दिलाई याद
यह घटना लोगों को 2016 की उस काले पन्ने की याद दिलाती है, जब कालाहांडी के दाना माझी ने अपनी पत्नी के शव को कंधे पर उठाकर 10 किलोमीटर तक पैदल चलकर गांव पहुंचाया था। उस वक्त भी पूरी दुनिया ने भारत के हेल्थ सिस्टम पर सवाल उठाए थे, लेकिन लगता है कि उस घटना से कुछ भी नहीं सीखा गया।
- MP में आदि सेवा पर्व का भव्य आयोजन: पीएम मोदी करेंगे 17 सितंबर को शुभारंभ, ट्राईबल विलेज विजन-2030 का रोडमैप होगा तैयार
- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की कार का एक्सीडेंट: जानवर को बचाने में गाड़ी टकराई, बाल-बाल बचे
- Bihar Weather Report: बेगूसराय, जमुई समेत कई जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी, मुश्किल भरे होंगे अगले कुछ दिन
- सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा, 8 जिलों में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान में लेंगे हिस्सा
- नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: सुप्रीम कोर्ट बोला-बिहार SIR में कोई भी गड़बड़ मिली तो पूरी देश की प्रक्रिया रद्द कर देंगे; स्वामी रामभद्राचार्य का मुस्लिम औरतों पर विवादित बयान; वक्फ संशोधन कानून नहीं होगा रद्द; सुप्रीम कोर्ट ने वनतारा को क्लीनचिट दी