मनोज मेश्ररेकर, राजनांदगांव– बस्तर के पखांजूर में हुए नक्सली हमले में डोगरगंढ़ ब्लाक के ग्राम खुर्सीटिकुल का लाल तुमेश्वर यादव की शहादत हो गई. आज उनका पार्थिव देह को बीएसएफ के जवानों ने उनके गृह ग्राम पहुंचाया और गार्ड ऑफ आनर दिया गया. कलेक्टर जेपी मौर्य, एसपी कमलोचन कश्यप, जनप्रतिनिधि ग्रामीण परिवार के सदस्यों ने अपनी श्रध्दा सुमन अर्पित किए. शहीद के दो वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर पूरे ग्रामवासी गमगीन थे. अपने सपूत को खोने से दुखी थे. वहीं परिजनों ने अपने बेटे की शहादत को गर्व की बात बताया है.

शहीद जवान तुमेश्वर यादव सीमा सुरक्षा  बल के 114वीं  वाहनी के ए कंपनी में पदस्थ था. वह कांकेर जिला के थानपरतापुर क्षेत्र में पोस्ट माहला में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में डटे हुए थे. शहीद तुलेश्वर यादव 21 फरवरी 2010 को सीमा सुरक्षा  बल में  आरक्षक के पद पर नियुक्त  हुए थे, जो पखांजूर में तैनात होकर नक्सलियों से लोहा ले रहे थे.

गुरुवार को पखांजूर से लगभग 35 किलोमीटर दूर परतपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इस घटना में तुमेश्वर यादव सहित 4 जवान शहीद हो गए थे.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1r0jiKn4_js[/embedyt]