Pahalgam terror attack victims family on India vs Pakistan Match : एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को दुबई में होने जा रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें एक साथ क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के घाव झेल रहे परिवार इस मैच के आयोजन से दुखी हैं. वो मानते हैं कि जब तक देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से जूझ रहा है तब तक खेल के नाम पर भी कोई रिश्ता नहीं होना चाहिए. इधर महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने टीवी तोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम को सिंदूर भेजा, साथ ही BCCI के लिए चंदा मांगा।

यतीश परमार ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहती हूं कि जब ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है तो फिर पाकिस्तान से मैच क्यों कराया जा रहा है? मैं पूरे देशवासियों से कहना चाहती कि वो उन परिवारों से जाकर मिलें जिन्होंने इस हमले में अपने लोगों को खोया है. तभी उन्हें समझ आएगा कि हम किस दर्द से गुजर रहे हैं. हमारे घाव अभी तक भरे नहीं हैं. वहीं यतीश परमार के बेटे सावन परमार ने कहा कि, ‘मेरे भाई ने गोल‍ियां खाईं, मुझे वो दे दो, फिर पाकिस्तान के साथ मैच खेलना…’

मैच हुआ तो ऑपरेशन सिंदूर व्यर्थ

सावन परमार ने सवाल उठाते हुए कहा- पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए, क्योंकि वो आतंकी देश है. अगर आपको पाकिसतान के साथ मैच खेलना है तो मेरा 16 साल का भाई जो पहलगाम में मारा गया, उसे दे दो. वहीं सावन ने कहा कि भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर किया गया, अगर मैच होता है, वो तो एक तरह से व्यर्थ हुआ. कुल मिलाकर पाकिस्तान से कैसा भी व्यवहार नहीं होना चाहिए.

कुल मिलाकर भारत पाकिस्तान संग मैच को लेकर कई लोगों ने व‍िरोध जताया है, शन‍िवार को कई जगह प्रदर्शन भी हुए. देश में एक वर्ग चाहता है कि दोनों देशों को मैच नहीं खेलना चाहिए. देश में एक वर्ग चाहत है कि आतंकवाद‍ियों के समर्थन करने वाले पाकिस्तान से कोई मैच नहीं होना चाहिए.

राउत बोले- PM भारत-पाक जंग रोक सकते हैं, मैच नहीं रोक सकते

उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने रविवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- भाजपा के पापा (PM मोदी) रूस-यूक्रेन युद्ध रोक सकते हैं। यहां तक कि डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में वे भारत-पाकिस्तान युद्ध रोक सकते हैं, लेकिन वे भारत-पाक क्रिकेट मैच नहीं रोक सकते।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m