प्रवीण साहू,अभनपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 30 किमी दूर अभनपुर में एक युवती को प्रेम-प्रसंग के चलते जलाने का मामला सामने आया है. प्रेमी के माता-पिता और भाभी ने मिलकर उसकी प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया. जिससे वो 85 फीसदी तक जल चुकी है. गंभीर हालत में उसे रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही मामले की रिपोर्ट भी अभनपुर थाने में लिखाई गई है. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
जानकारी के अनुसार खोला गांव की निवासी 20 वर्षीय सरस्वती सोनवानी का गांव के ही लल्लू सतनामी से 2-3 साल से प्रेम संबंध चल रहा है. प्रेमी लल्लू ने 18 दिसंबर की शाम सरस्वती को अपने घर मिलने बुलाया. जब वो घर में मिलने गई, तो घर पर मौजूद लल्लू के पिता जलाल, मां दुकालहा और भाभी नैनी बाई ने उसे किसी काम के घर से बाहर भेज दिया. फिर प्रेम संबंध को खत्म करने को लेकर युवती सरस्वती से विवाद करने के साथ मारपीट करने लगे. बात बिगड़ी तो उसे जिंदा जलाने की नियत से मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया.
पीड़िता के पूरे शरीर में आग लगने से करीब 85 प्रतिशत तक झुलस गई है. तत्काल उसे डॉयल 112 की मदद से रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद थाने से एएसआई साबिर अली डीकेएस पहुंचे, जहां सरस्वती के भाई कमलनारायण ने उन्हें सरस्वती से मिली जानकारी के आधार पर वस्तुस्थिति से अवगत कराया.
बीती रात पीड़िता सरस्वती के भाई कमल नारायण की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. अब यह देखना होगा की पुलिस कब तक आरोपियों की गिरफ्तारी कर पाती है.