राकेश चतर्वेदी भोपाल। मध्यप्रदेश में सबके चहेते मामा शिवराज सिंह की सरकार में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। उनकी सरकार में जनता पुलिस प्रशासन से खुश नहीं बल्कि त्रस्त और परेशान है। ऐसा ही एक मामला सामने जिसमें पुलिस से पीड़ित परिवार सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठा है। परिवार ने सीएम शिवराज से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठा परिवार के सदस्य ने भिंड जिले के देहात टीआई राम बाबू पर गंभीर आरोप लगाया है। परिवार ने टीआई पर हरिजन एक्ट में झूठा केस बनाकर फंसाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
परिवार के पुरुष सदस्य ने बताया कि किसी मामले में उसकी पत्नी और बेटी को रात में ले जाने का भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिवार की महिला सदस्यों को रात में थाने के बजाए कहीं और ले गए थे। वहीं इस मामले में भिंड देहात थाने के टीआई ने परिवार को एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी है। पीड़ित परिवार सीएम से न्याय की गुहार लगाने सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठा। समाचार के लिखे जाने तक इस गंभीर मामले पर किसी ने भी सुध नहीं ली है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक